profilePicture

टायोकर्मियों की पत्नियों ने किया एमडी का बहिष्कार

कर्मचारियों की पत्नियों के सवालों का एमडी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया जमशेदपुर : टायो रोल्स के प्रबंध निदेशक के. शंकर मरार ने शनिवार को रिक्रेएशन क्लब में कर्मचारियों की पत्नियों को संबोधित करते हुए वीएसएस लेने की बात दोहरायी. उन्होंने कहा कि 20 के बाद स्कीम नहीं आयेगी. कर्मचारियों की पत्नियों ने एमडी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 7:37 AM
कर्मचारियों की पत्नियों के सवालों का एमडी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया
जमशेदपुर : टायो रोल्स के प्रबंध निदेशक के. शंकर मरार ने शनिवार को रिक्रेएशन क्लब में कर्मचारियों की पत्नियों को संबोधित करते हुए वीएसएस लेने की बात दोहरायी. उन्होंने कहा कि 20 के बाद स्कीम नहीं आयेगी. कर्मचारियों की पत्नियों ने एमडी के समक्ष दो दिन पूर्व उठाये गये सवालों को फिर दोहराया. जिसका जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्यक्रम का बहिष्कार हॉल से निकल गयी. बाद में एमडी भी पीछे के रास्ते से चले गये. एमडी के कार्यक्रम में पुरुष कर्मचारी के जाने पर रोक थी. विरोध की संभावना को देखते हुए सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था.
इससे पूर्व कर्मचारियों की पत्नियों ने टाटा की परंपरा को निर्वाह करते हुए एमडी से कहा कि 17 जुलाई को डिप्लोमा की परीक्षा दे मेरिट पर बहाल होने वाले छह कर्मचारियों को स्कीम से भरने के बाद भी लाभ टाटा ग्रुप में समायोजन की बात कर नहीं दिया गया. इसके अलावा टाटा स्टील के समकक्ष लाभ दिलाने, 2012 से लंबित ग्रेड रिवीजन को फाइनल कर उसका लाभ देने, टिनप्लेट कंपनी में कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति के तौर पर एक सौ माह का वेतन का उदाहरण रखते हुए टायो के कर्मचारियों को भी लाभ दिलाने, कंपनी बंद होने के बाद उक्त जगह क्या उपयोग किया जायेगा. अगर दूसरी कंपनी खुलती है तो टायो के कर्मचारी क्या समायोजित होने के मामलों को उठाया. महिलाओं का कहना था कि एमडी का जवाब संतोषजनक नहीं था.

Next Article

Exit mobile version