कालाधन छुपानेवालों की उड़ी नींद
जमशेदपुर : इनकम डिस्क्लाेजर स्कीम (आइडीएस) के तहत मानगाे, धातकीडीह आैर साेनारी में कई बड़े उद्याेगपतियाें, व्यवसायियाें, बिल्डराें के आवास-प्रतिष्ठान की आयकर विभाग ने रेकी कर ली है. 30 सितंबर काे आइडीएस स्कीम के खत्म हाेने के बाद व्यापक रूप से छापेमारी अभियान चलाये जाने की याेजना है. इनकम टैक्स अधिकारियाें ने विश्वकर्मा पूजा के […]
जमशेदपुर : इनकम डिस्क्लाेजर स्कीम (आइडीएस) के तहत मानगाे, धातकीडीह आैर साेनारी में कई बड़े उद्याेगपतियाें, व्यवसायियाें, बिल्डराें के आवास-प्रतिष्ठान की आयकर विभाग ने रेकी कर ली है. 30 सितंबर काे आइडीएस स्कीम के खत्म हाेने के बाद व्यापक रूप से छापेमारी अभियान चलाये जाने की याेजना है.
इनकम टैक्स अधिकारियाें ने विश्वकर्मा पूजा के दाैरान कई व्यवसायियाें के प्लांट, घर आैर बाहर अपने लाेगाें की तैनात कर स्थिति का आकलन किया. उल्लेख्य है कि आयकर विभाग के जमशेदपुर कार्यालय से दस हजार से अधिक लाेगाें काे आइडीएस के तहत नाेटिस जारी कर उन्हें कालेधन की घाेषणा स्वेच्छा से करने काे कहा गया है.
जमशेदपुर में आयकर विभाग आइडीएस स्कीम की सफलता के लिए पूरा जोर लगा रहा है. इस क्रम में शनिवार से मानगो, आजादनगर, जवाहनगर, डिमना राेड, बिग बाजार शंकाेसाई क्षेत्र, धतकीडीह आदि क्षेत्र में विभाग की गाड़ियों को बैनर लगाकर प्रचार अभियान में उतारा गया. विभाग का दावा कि अभियान का उद्देश्य आइडीएस से लाेगाें काे अवगत कराना है, लेकिन जानकारों की माने तो जिन ठिकानाें पर छापेमारी करनी है, उनकी रूपरेखा तैयार की जा रही है. विभाग वैसे क्षेत्रों की आेर रुख कर रहा है, जहां से आइडीएस से संबंध में बेहतर रिस्पांस नहीं मिल रहा है. कालेधन पर चुप्पी लगाये बैठे लाेगाें की लिस्ट पहले ही विभाग ने तैयार कर ली है.
माना जा रहा है कि 30 सितंबर को आइडीएस के समापन के बाद विभाग ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगा. इससे पूर्व कोल्हान में कई व्यापारिक और बिल्डराें के प्रतिष्ठान आैर मकानों पर आइटी के सर्वे और छापे पड़ चुका है. विभागीय पदाधिकारियाें ने बताया कि सर्वे आैर छापेमारी के पूर्व विभाग जमीन हकीकत काे भी जान लेता है. व्यापारी वर्ग का कहना है कि जिन क्षेत्राें का आयकर अधिकारी दाैरा कर लेते हैं, वहां छापेमारी तय मानी जाती है. पिछले तीन दिनाें से मानगो-धातकीडीह-साेनारी में विभाग के प्रचार वाहन आैर अधिकारियाें की उपस्थिति देखकर आइडीएस के फेर में आये लाेगाें में हलचल मची हुई है.
लिस्ट तैयार, खुलासा करें व चैन की नींद साेयें
मानगो और धतकीडीह क्षेत्र के कुछ लाेगाें की लिस्ट तैयार है. उनके सारे लेन-देन विभाग के पास हैं. अब तक इस क्षेत्र के बिल्डर और व्यापारी सामने नहीं आये हैं. इसी उद्देश्य से आइडीएस की जानकारी के लिए उस इलाके में अभियान चलाया गया. प्रचार का उद्देश्य यह भी है कि वैसे बिल्डर आैर व्यापारी जाे कालाधन अपने पास दबा कर बैठे हैं, वे आइडीएस के तहत इसकी घाेषणा करें आैर चैन की नींद साेयें. निर्धारित समय के बाद विभाग सीधी कार्रवाई करेगा.
श्याम कुमार, प्रधान आयकर आयुक्त, जमशेदपुर