करंट लगने से महिला की मौत

सोनारी सीएच एरिया. बाल्टी में पानी भर कर पोछा लगा रही थी जमशेदपुर : बिजली तार की चपेट में आने से सोनारी सीएच एरिया (मकान नंबर-12) की रहने वाली संध्या सिंह (38) की मौत हो गयी. संध्या के शव को टीएमएच के शीतगृह में रखा गया है. घटना रविवार की सुबह करीब सात बजे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 7:40 AM
सोनारी सीएच एरिया. बाल्टी में पानी भर कर पोछा लगा रही थी
जमशेदपुर : बिजली तार की चपेट में आने से सोनारी सीएच एरिया (मकान नंबर-12) की रहने वाली संध्या सिंह (38) की मौत हो गयी. संध्या के शव को टीएमएच के शीतगृह में रखा गया है. घटना रविवार की सुबह करीब सात बजे की है. संध्या सिंह के दो बेटे हैं. दोनों नरभेराम हंसराज स्कूल की कक्षा सातवीं के छात्र हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि संध्या सिंह ने रविवार सुबह घर की सफाई की. इसके बाद वह बाल्टी में पानी भर कर पोछा लगा रही थी. उसने हाथ की अंगुली में लोहे की अंगूठी पहन रखी थी, जो पोछा लगाने के दौरान घर में आये अर्थिंग तार से सट गयी. जिससे वह करंट की चपेट में आ गयी. वह लगभग 10 मिनट तक तार से चिपकी रही. संध्या की बहनकी नजर उस पर पड़ी. हल्ला मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर उसे टीएमएच लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
दो वर्ष पूर्व हुई थी पति की मौत
आसपास के लोगों ने बताया कि संध्या के पति समीर सिंह की मौत दो वर्ष पूर्व दिल का दौरा पड़ने के कारण हो गयी थी. उसके बाद से वह अपने दोनों बेटों के साथ रह रही थी. संध्या के मायके के लोग भी पड़ोस में ही रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version