सिदगोड़ा : टेंपो चालकों को सिपाही ने पीटा, हंगामा
जमशेदपुर. बारीडीह गोलचक्कर के पास आयोजित विश्वकर्मा पूजा में डांस कर टेंपो चालक राजेश मुखर्जी,राम साहू, अनिल राव और राजू काे सिदगोड़ा थाने के सिपाही ने पीट दिया. जिससे सभी के हाथ व कंधे में चोट आई है. सिपाही के मारपीट करने के बाद आक्रोशित ऑटो चालकों ने बारीडीह से टिनप्लेट की ओर जाने वाली […]
जमशेदपुर. बारीडीह गोलचक्कर के पास आयोजित विश्वकर्मा पूजा में डांस कर टेंपो चालक राजेश मुखर्जी,राम साहू, अनिल राव और राजू काे सिदगोड़ा थाने के सिपाही ने पीट दिया. जिससे सभी के हाथ व कंधे में चोट आई है. सिपाही के मारपीट करने के बाद आक्रोशित ऑटो चालकों ने बारीडीह से टिनप्लेट की ओर जाने वाली सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिदगोड़ा थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने मामला को शांत कराते हुए सड़क जाम को हटाया.