तालाब में डूबने से ग्लेज इंडिया के कर्मचारी की मौत
जमशेदपुर. परसुडीह थानांतर्गत दयाल टावर के पास महतोडीह तालाब में डूबने से गोविंदपुर स्थित ग्लेज इंडिया मार्केटिंग कंपनी के कर्मचारी सुनील दास (19) की मौत हो गयी. शव को गोताखोर ने तालाब से निकाल कर परसुडीह पुलिस के हवाले कर दिया है. सुनील दास मूल रूप से जामताड़ा का रहने वाला था. वर्तमान में वह […]
जमशेदपुर. परसुडीह थानांतर्गत दयाल टावर के पास महतोडीह तालाब में डूबने से गोविंदपुर स्थित ग्लेज इंडिया मार्केटिंग कंपनी के कर्मचारी सुनील दास (19) की मौत हो गयी. शव को गोताखोर ने तालाब से निकाल कर परसुडीह पुलिस के हवाले कर दिया है. सुनील दास मूल रूप से जामताड़ा का रहने वाला था. वर्तमान में वह दयाल टावर के पास किराये के मकान में अपने तीन दोस्तों डोमन लाल,रवि कुमार और वेद कुमार के साथ रहता था. घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की है.
घटना के संबंध में सुनील के रूम पार्टनर वेद कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर को चारों दोस्त तालाब में कपड़ा धोने और नहाने के लिए एक साथ कमरा से निकले थे. महतो तालाब के पास जाने के बाद तीन दोस्त नहाने के लिए तालाब में उतर गये. वहीं सुनील तालाब के किनारे बैठ कर कपड़ा धो रहा था. थोड़ी देर के बाद दोस्तों ने देखा कि सुनील तालाब के किनारे से गायब है.
उन लोगों को शक हुआ कि कपड़ा धोने के दौरान सुनील तालाब में फिसल गया. सुनील को गायब देख उसके तीनों दोस्त परेशान होकर तालाब से बाहर निकले और उसकी खोजबीन की. हल्ला सुन कर अासपास के गांव के लोग भी मौके पर जुट गये. इस दौरान लोगों ने देखा कि तालाब में बुलबुला निकल रहा है. इसकी सूचना परसुडीह पुलिस को दी गयी. जिसके बाद सोनारी से गोताखोर को बुला कर सुनील दास के शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मृतक के परिवार के लोगों को दे दी गयी है. दोस्तों ने बताया कि उनमें से किसी को तैरना नहीं आता है.