टाटा मोटर्स : ईआरसी प्रोटो शॉप में लाइव टेलीकास्ट, बोले एमडी 2019 तक तीसरा स्थान पाना लक्ष्य

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के एमडी गुंटर बट्सचेक ने मंगलवार को सभी प्लांट के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कमर्शियल व्हीकल के क्षेत्र में 2019 तक पूरी दुनिया में तीसरे पायदान तक पहुंचना कंपनी का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि कार जैसे छोटे वाहनों के उत्पादन में कंपनी को भारत में तीसरा स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 8:40 AM
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के एमडी गुंटर बट्सचेक ने मंगलवार को सभी प्लांट के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कमर्शियल व्हीकल के क्षेत्र में 2019 तक पूरी दुनिया में तीसरे पायदान तक पहुंचना कंपनी का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि कार जैसे छोटे वाहनों के उत्पादन में कंपनी को भारत में तीसरा स्थान प्राप्त करना है. टाटा मोटर्स के ईआरसी प्रोटो शॉप में आयोजित लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम में एमडी ने लखनऊ, पुणे, धारवाड़, पंतनगर, सांणद आदि स्थानों के कर्मचारियों को संबोधित किया.

उन्होंने वाहनों की गुणवत्ता के साथ उत्पादन बढ़ाने पर जोर देते हुए क्वालिटी के साथ लागत में कमी की बात कही. उन्होंने जीएसटी बिल लागू होने पर कंपनियों में बहुत कुछ नये निर्णय लेने की भी बात कही. कार्यक्रम में प्लांट हेड एबी लाल, इडी एसबी बोरवंकर, रवि पिसरोडी, वरीय उपाध्यक्ष पीके चौबे, सीएचआरओ गजेंद्र सिंह चंदेल समेत सहित कंपनी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

अध्यक्ष ने उठाया काम के बदले सही दाम का सवाल : कार्यक्रम में जमशेदपुर प्लांट से तीन सवाल उठे. टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार ने कंपनी के आगे निवेश करने और समान काम के बदले समान दाम देने की बात कही. सीएचआरओ गजेंद्र सिंह चंदेल ने अध्यक्ष के सवाल पर जवाब नहीं दिया. एजीएम सिंधु ने कहा कि कंपनी में बीएस थ्री, फोर बना रहे हैं. 2019-20 में बीएस सिक्स होगा. कंपनी का इसमें क्या प्लान है. एमडी ने कंपनी का प्लान 2019-20 में बीएस सिक्स होने की बात कही.
ड्रेस में पहुंचे यूनियन नेता : कार्यक्रम में यूनियन अध्यक्ष अमलेश, महामंत्री प्रकाश कुमार कंपनी ड्रेस में पहुंचे थे. जबकि कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते तबीयत खराब होने और ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी उत्तम गुहा यूनियन कार्यालय से ही लौट गये.
मदर प्लांट में फिलहाल बड़ा निवेश नहीं होगा
सीएचआरओ गजेंद्र सिंह चंदेल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि टाटा मोटर्स के जमशेदपुर मदर प्लांट में फिलहाल बड़ा निवेश नहीं होगा. प्लांट के विस्तारीकरण पर काफी निवेश किया गया है. एक दिन में यहां से 600 वाहन तैयार किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version