शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, गया जेल

जमशेदपुर. आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर आठ निवासी युवती के साथ शादी का झांसा देकर पिछले दो माह से दुष्कर्म किया गया. शादी का दबाव बनाने पर युवक ने शादी से इनकार कर दिया. युवती द्वारा शोर मचाने के बाद लोग जुटे. युवती ने आपबीती लोगों को बताया, जिसके बाद लोगों ने युवक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 8:43 AM
जमशेदपुर. आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर आठ निवासी युवती के साथ शादी का झांसा देकर पिछले दो माह से दुष्कर्म किया गया. शादी का दबाव बनाने पर युवक ने शादी से इनकार कर दिया. युवती द्वारा शोर मचाने के बाद लोग जुटे.

युवती ने आपबीती लोगों को बताया, जिसके बाद लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आजादनगर थाने में युवती के बयान पर जाकिरनगर रोड नंबर तीन निवासी नदीम अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.

दर्ज मामले के मुताबिक युवती को नदीम से पिछले दो माह से दोस्ती हुई. दोनों ओल्ड पुरुलिया रोड लिटिल स्टार स्कूल की गली में रात में मिला करते थे. नदीम ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया. 18 सितंबर की रात को भी नदीम ने उसे मिलने के लिए गली में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. युवती ने निकाह की बात कही. इस पर नदीम युवती के साथ बदतमीजी पर उतर आया, इस पर युवती ने शोर मचाकर लोगों को जमा किया और घटना की कहानी बतायी.

Next Article

Exit mobile version