दु:साहस: प्रेमी व सहपाठी छात्रा सहित छह हिरासत में, छात्रा की अश्लील तसवीरें बांटीं

जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा की अश्लील तसवीरें (इसमें कुछ बनायी गयी नकली तसवीरें भी शामिल हैं) जारी होने की सूचना पर जिला पुलिस में भगदड़ मच गयी. छात्रा की मां चिकित्सक है और उनका गोलमुरी में क्लीनिक है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने छात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 8:44 AM

जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा की अश्लील तसवीरें (इसमें कुछ बनायी गयी नकली तसवीरें भी शामिल हैं) जारी होने की सूचना पर जिला पुलिस में भगदड़ मच गयी. छात्रा की मां चिकित्सक है और उनका गोलमुरी में क्लीनिक है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने छात्रा के प्रेमी (आजादनगर), प्रेमी के दोस्त, पीड़ित छात्रा की क्लासमेट डिमना रोड मधुसूदन में रहने वाली, सोनारी आदर्शनगर फेज सात में रहने वाली अन्य सहेली समेत कुल छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने सभी के मोबाइल फोन को जब्त किया है. जब्त मोबाइल फोन पर छात्रा की अश्लील तसवीरें पुलिस ने देखी. जिला पुलिस की एक विशेष टीम उक्त मामले में देर रात तक छानबीन कर रही थी. युवतियों को साकची महिला थाने और युवकों को साकची थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है.

स्कूल में अनबन पर सहपाठी छात्रा ने दिया घटना को अंजाम

जमशेदपुर. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मधुसूदन में रहने वाली तथा गोलमुरी निवासी दोनों छात्रा कक्षा दसवीं में पढ़ती हैं. दोनों के बीच स्कूल में किसी बात को लेकर अनबन हुई. गोलमुरी की छात्रा की कुछ तसवीरें पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने वाले दोस्त के पास थी. उसके मोबाइल फोन से तसवीरें एक अन्य साथी ने ले लीं. जिस साथी ने तसवीरें ली. उस साथी से मधुसूदन में रहने वाली छात्रा से जान पहचान है. छात्रा ने आपसी खुन्नस निकालने के लिए साथी से तसवीरें अपने मोबाइल फोन पर ले ली. ये तसवीरें 10 दिन पूर्व ली गयी. इसके बाद मधुसूदन में रहने वाली छात्रा ने गोलमुरी वाली छात्रा की कुछ असली तसवीरें और कुछ तसवीरों में कलाकारी कर शहर के कुछ युवकों में बांट दीं. इसकी जानकारी होने पर गोलमुरी निवासी पीड़िता छात्रा ने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने पुलिस से संपर्क साधा.

Next Article

Exit mobile version