ग्रेजुएट कॉलेज गेट पर धरना

जमशेदपुर: साकची स्थित ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में छात्र संघ चुनाव के मतों की फिर से गिनती (री-काउंटिंग) की मांग को लेकर नव निर्वाचित अध्यक्ष खुशबू लांबा समेत जीसीएम व एनएसयूआइ समर्थकों ने बुधवार को भी कॉलेज गेट पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान एक अभाविप समर्थक छात्रा और जेसीएम-एनएसयूआइ समर्थक छात्राओं के बीच झड़प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 7:48 AM
जमशेदपुर: साकची स्थित ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में छात्र संघ चुनाव के मतों की फिर से गिनती (री-काउंटिंग) की मांग को लेकर नव निर्वाचित अध्यक्ष खुशबू लांबा समेत जीसीएम व एनएसयूआइ समर्थकों ने बुधवार को भी कॉलेज गेट पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान एक अभाविप समर्थक छात्रा और जेसीएम-एनएसयूआइ समर्थक छात्राओं के बीच झड़प भी हुई.
खुशबू लांबा समेत जेसीएम से विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार रही छात्राएं व समर्थक सुबह से ही कॉलेज गेट पर जमी रहीं. इस कारण कॉलेज की कक्षाएं बाधित रहीं. कॉलेज छावनी में तब्दील रहा. इस दौरान कुलपति से भी बात की गयी, लेकिन री-काउंटिंग नहीं हुई. धरने पर बैठी छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल पर मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए डॉ शुक्ल का पुतला दहन किया. उनका कहना था कि जब तक री-काउंटिंग नहीं होगी, धरना जारी रहेगा और प्रभारी प्राचार्या को कॉलेज गेट से निकलने नहीं देंगे. लेकिन री-काउंटिंग होने तक आगे भी आंदोलन जारी रखने की बात कहते हुए शाम करीब 5:00 बजे सभी लौट गये.उधर, विवि के ग्रीवांस रिड्रेसल सेल ने री-काउंटिंग नहीं कराने का फैसला किया है.
काॅलेज गेट पर अभाविप समर्थक छात्रा के साथ झड़प
धरना के दौरान एक अभाविप समर्थक छात्रा और जेसीएम-एनएसयूआइ समर्थक छात्राओं के बीच झड़प हुई. इस दौरान उपस्थित कांग्रेस की अपर्णा गुहा के साथ हाथा-पाई की नौबत आ गयी. लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से उन्हें शांत कराया गया. अभाविप समर्थक छात्रा का कहना था कि वह अपने काम से कॉलेज आयी थी. वहीं जेसीएम-एनएसयूआइ समर्थकों ने उस छात्रा पर व्यंग्य करने का आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version