यूनियन की आमसभा की जांच के आदेश
जमशेदपुर: टीएमएल ड्राइवलाइन यूनियन की एमएन राव और आरके सिंह द्वारा करायी गयी आमसभा की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. विपक्ष के नेता अभय सिंह ने 23 अगस्त को श्रमायुक्त से शिकायत की थी. यूनियन का नाम भी बदले जाने का विरोध किया गया था. श्रमायुक्त ने उपश्रमायुक्त को पूरे मामले की जांच […]
जमशेदपुर: टीएमएल ड्राइवलाइन यूनियन की एमएन राव और आरके सिंह द्वारा करायी गयी आमसभा की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. विपक्ष के नेता अभय सिंह ने 23 अगस्त को श्रमायुक्त से शिकायत की थी. यूनियन का नाम भी बदले जाने का विरोध किया गया था. श्रमायुक्त ने उपश्रमायुक्त को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट दायर करने को कहा है.
20 अगस्त को टीएमएल ड्राइवलाइन यूनियन की ओर से आमसभा बुलायी गयी थी. इसमें विभिन्न प्रस्ताव पारित कर यूनियन के नाम को भी बदला गया था, जिसको श्रमायुक्त के कार्यालय में चुनौती दी गयी थी. टीएमएल ड्राइवलाइन के टाटा मोटर्स में विलय की संभावनाओं को देखते हुए नया नामकरण किया गया था. इसको देखते हुए विपक्ष की ओर से कदम उठाया गया है.