प्रभात खबर. ‘गुरु सम्मान 2016’ 25 को, गीतों से झुमायेंगे अल्ताफ राजा

जमशेदपुर. ‘तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे…’ ’90 के दशक में शून्य से शुरू होकर देखते ही देखते शिखर पर विराजमान हो जाने वाली यह कव्वाली आपको याद होगी. कुछ ही दिनों में शहर से गांवों तक, शहरों की चौड़ी सड़कों से गांवों की गलियों तथा लोगों के घरों तक पहुंच बना लेने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 7:50 AM
जमशेदपुर. ‘तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे…’ ’90 के दशक में शून्य से शुरू होकर देखते ही देखते शिखर पर विराजमान हो जाने वाली यह कव्वाली आपको याद होगी. कुछ ही दिनों में शहर से गांवों तक, शहरों की चौड़ी सड़कों से गांवों की गलियों तथा लोगों के घरों तक पहुंच बना लेने वाली इस कव्वाली के जादू ने उसके गायक अल्ताफ राजा को रातोंरात सेलिब्रिटी बना शिखर पर पहुंचा दिया था.

वही अल्ताफ राजा अब आपके शहर में पधार रहे हैं, आपसे रू-ब-रू होने, आपको अपनी गायकी का जलवा दिखाने के लिए. अल्ताफ राजा प्रभात खबर द्वारा आगामी 25 सितंबर को शाम 6 बजे से एक्सएलआरआइ प्रेक्षागृह में आयोजित ‘गुरु सम्मान 2016’ समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे.

फिल्मों ही नहीं सामान्य गायकी से भी कव्वाली के लुप्त होते जाने के युग में अल्ताफ ने कव्वाली को पुनर्स्थापित कराया. ‘गुरु सम्मान 2016’ के तहत अपनी मेधा एवं ज्ञान से समाज के विभिन्न क्षेत्रों के नवागंतुकों को गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने वाले गुरुओं को सम्मानित किया जायेगा. इसमें शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत गुरुओं के साथ ही संगीत, कला खेल आदि क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे उक्त क्षेत्रों के प्रशिक्षक शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version