पंचायत भवन समय पर नहीं बने, तो होगी कार्रवाई
जमशेदपुर : जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने पोटका प्रखंड के तेंतला, हल्दीपोखर पूर्वी, रसूनचोपा अौर हेसड़ा में पंचायत भवनों की जांच की. डीपीआरअो ने कार्यकारी एजेंसी को सभी राजीव गांधी सेवा केंद्र सह पंचायत भवनों का निर्माण तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया. तेंतला में शौचालय की टंकी निर्माण का […]
जमशेदपुर : जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने पोटका प्रखंड के तेंतला, हल्दीपोखर पूर्वी, रसूनचोपा अौर हेसड़ा में पंचायत भवनों की जांच की. डीपीआरअो ने कार्यकारी एजेंसी को सभी राजीव गांधी सेवा केंद्र सह पंचायत भवनों का निर्माण तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया. तेंतला में शौचालय की टंकी निर्माण का काम चल रहा था अौर शेष कार्य पूरा पाया गया.
हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत भवन में शौचालय-बाथरूम का कार्य अपूर्ण तथा आसपास काफी गंदगी पायी गयी. साथ ही भवन बंद पाया गया. रसूनचोपा में प्रथम तल का काम पू्र्ण तथा पीछे का प्लास्टर बाकी पाया.
वहां एक रूम की दीवार अौर फर्श नहीं बना है. हेसड़ा में जमीन तल की जोड़ाई का काम पूरा पाया गया. सभी पंचायत भवन सह राजीव गांधी सेवा केंद्र की कार्यकारी एजेंसी को विभाग एवं डीडीसी द्वारा तय समय में पंचायत भवन पूरा करने का निर्देश दिया अौर पूरा नहीं होने पर कार्रवाई हेतु विभाग एवं वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की चेतावनी दी गयी.