profilePicture

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, होगी शिक्षकों की नियुक्ति

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को बैठक कर शिक्षा विभाग की योजनाअों की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने सिविल निर्माण कार्य, शिक्षक नियुक्ति, आधारयुक्त बैंक खाता, मध्याह्न भोजन, विद्यालयों में बिजली कनेक्शन समेत अन्य कार्य की समीक्षा की. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 8:16 AM
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को बैठक कर शिक्षा विभाग की योजनाअों की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने सिविल निर्माण कार्य, शिक्षक नियुक्ति, आधारयुक्त बैंक खाता, मध्याह्न भोजन, विद्यालयों में बिजली कनेक्शन समेत अन्य कार्य की समीक्षा की.

उपायुक्त ने झारखंड शिक्षा परियोजना के अंतर्गत होने वाले सिविल कार्य में जिन-जिन योजनाअों में राशि बची हुई है, उसे 15 अक्तूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने का निर्देश दिया.

मध्याह्न भोजन के संबंध में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मध्याह्न भोजन के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी एजीएम की होगी. उपायुक्त ने जिले के 783 बचे हुए विद्यालयों में अविलंब विद्युत कनेक्शन कराने के लिए सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को समन्वयात्मक जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version