35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

तमन्ना बस में लोड पेट्रोल भरे गैलेन से लगी आग!

Advertisement

चाईबासा: बुधवार को हाटगम्हरिया के बलजोड़ी गांव में भीषण बस दुर्घटना का तात्कालिक कारण चाईबासा से खैरपाल जा रही तमन्ना बस में पेट्रोल लोड होना बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि तमन्ना बस समेत चाईबासा से मझगांव जाने वाली अधिकांश बसों में यात्री छोटे-छोटे गैलनों में पेट्रोल व डीजल भरकर ले जाते […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
चाईबासा: बुधवार को हाटगम्हरिया के बलजोड़ी गांव में भीषण बस दुर्घटना का तात्कालिक कारण चाईबासा से खैरपाल जा रही तमन्ना बस में पेट्रोल लोड होना बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि तमन्ना बस समेत चाईबासा से मझगांव जाने वाली अधिकांश बसों में यात्री छोटे-छोटे गैलनों में पेट्रोल व डीजल भरकर ले जाते हैं. गांवों में इस पेट्रोल डीजल को बेचा जाता है.
छोटी गाड़ियों में ढोया जाता है पैट्रोल. चाईबासा के बॉयलर बस स्टैंड, मंगला हाट तथा डीटीओ ऑफिस के पीछे वाली सड़क से खुलने वाली छोटी गाड़ियों से यात्री धड़ल्ले से पेट्रोल व डीजल ढोते हैं. कोकचो मंझारी, बेनीसागार, तांतनगर, कुमारडुंगी, मझगांव जाने वाली अधिकांश यात्री वाहनों में पेट्रोल ढोया जाता है.
बैटरी के तार के स्पार्क करने और पेट्रोल गैलन फटने से लगी आग!. बताया जा रहा है कि तमन्ना बस और मां पार्वती बस की टक्कर के बाद तमन्ना बस में ड्राइवर की सीट के बगल वाले बॉक्स में रखे बैटरी का तार टूटा होगा. तार टूटने के बाद बैटरी से स्पार्क हुई होगी. साथ ही जिससे केबिन में रखे पेट्रोल का गैलन फट जाने से स्पार्क से निकली चिंगारी से पेट्रोल धधक गया होगा. ्हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी है.
बस के केबिन में किसी यात्री के पास था पेट्रोल. तमन्ना बस के केबिन में बैठे किसी यात्री के पास पेट्रोल होने की बात बतायी जा रही है. मझगांव के पड़सा निवासी मृतका सीनी पिंगुवा भी तमन्ना बस के केबिन में बैठी थी. मृतका के घायल पति दामु पिंगुवा भी अपनी पत्नी के साथ केबिन में ही बैठे थे. जमशेदपुर में भर्ती दामु पिंगुवा ने अपनी बेटियों को बताया है कि धक्का लगने के तुरंत बाद केबिन में आग लग गयी. दामु किसी तरह निकलने में कामयाब रहे. दामु ने अपनी बेटियों को बताया है कि मृतका सीनी पिंगुवा के पैर में सबसे पहले आग लग गयी. जिसके कारण वह केबिन से बाहर नहीं निकल सकी. केबिन में पेट्रोल था और उसी पेट्रोल के कारण बस में भीषण आग लगी.

पांच अज्ञात शव जमशेदपुर लाये गये, डीएनए टेस्ट होगा. दुर्घटना में जिन यात्रियों की जलने से मौत हुई, उनमें से 5 शव को गुरुवार की शाम को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज लाया गया. सभी शव अज्ञात बताये जा रहे हैं. सभी शव को एक्स-रे कर शव को शीतगृह में रख दिया गया है. शुक्रवार को सभी शवों का डीएनए टेस्ट किया जायेगा. डीएनए टेस्ट होने के बाद ही पांचों शवों का पोस्टमार्टम किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels