20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 माह बाद सऊदी से समीर की रिहाई

जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह मसजिद राेड में रहनेवाले समीर खान सऊदी अरब की रियाद जेल से रिहा हाे गया है. कत्ल के एक मामले में संदेही आराेपी हाेने के कारण उसे सऊदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बुधवार की रात उसने अपनी रिहाई के बाद घर फाेन किया, ताे उसकी बेटी ने फाेन […]

जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह मसजिद राेड में रहनेवाले समीर खान सऊदी अरब की रियाद जेल से रिहा हाे गया है. कत्ल के एक मामले में संदेही आराेपी हाेने के कारण उसे सऊदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बुधवार की रात उसने अपनी रिहाई के बाद घर फाेन किया, ताे उसकी बेटी ने फाेन उठाया, पत्नी दूसराें के घर चूल्हा-चाैका करने गयी थी. बेटी ने अपने पिता से कहा कि वह पांच मिनट बाद फाेन करें. दाेबारा जब समीर ने कॉल किया, ताे उसे पत्नी समा ने रिसीव किया. पति की आवाज सुन कर वह फूटफूट कर राेने लगी. उसने एक ही सांस में पूछ लिया क्या हाे गया था, कैसे छूटे, कब घर पहुंचाेगे. समीर ने उसे जबाव देते हुए कहा कि काफी लंबी कहानी है, घर आकर बतायेंगे. अभी उसे आने में कुछ वक्त लगेगा, जब तक उसके पेपर तैयार हाेंगे, इस बीच वह उमरा के लिए मक्का जायेगा.
समीर की रिहाई की खबर ने समा की जिंदगी में खुशियां भर आयी. समा काे समीर की गिरफ्तारी के सवा साल बाद मालूम चला था कि वह जेल में बंद है. इसके बाद से वह लगातार परेशान आैर दर-दर की ठाेकरें खाने काे मजबूर हाे गयी थी. समा ने बताया कि इस मामले में उनकी सांसद विद्युत वरण महताे ने काफी मदद की. कीताडीह के उपमुखिया संदीप शर्मा ने उन्हें सांसद से यह कहते हुए मिलवाया था कि इस मामले में सिर्फ सांसद ही मदद कर सकते हैं. पिछले दिनाें गणेश पूजा के उदघाटन अवसर पर जब सांसद कीताडीह आये थे, ताे उन्हाेंने आश्वासन दिया था कि विघ्नहर्ता जल्द ही अच्छी खबर सुनायेंगे. उनकी बात सही हुई आैर पति की रिहाई की खबर आ गयी.
बेल्डिंग मिस्त्री समीर फंस गया था हत्या के मामले में : समा उर्फ बबली ने बताया कि उन्हें जाे जानकारी मिली उसके मुताबिक उनके पति काे किसी हत्या के मामले में पकड़ लिया गया था. उनके घर के बाहर काेई गिरा हुआ था, पानी पिलाने आैर मदद करने के दाैरा उस व्यक्ति की माैत हाे गयी थी, जिसमें उन्हें दाेषी बताया गया.
सुषमा स्वराज ने खुलकर मदद की
सांसद विद्युत वरण महताे ने बताया कि उन्हाेंने इस मामले काे गंभीरता के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समक्ष रखा. उनके पत्र के साथ सुषमा स्वराज ने एक पत्र लिखकर विदेश विभाग के सचिव काे दिया आैर तुरंत सऊदी में माैजूद भारतीय राजदूत से बात कर डिटेल रिपाेर्ट मांगी. दिल्ली प्रवास के क्रम में सुषमा स्वराज से मिलकर समीर के बारे में बात करते थे, उन्हें जल्द रिहाई का आश्वासन मिला था. भारत सरकार विदेशाें में फंसे भारतीयाें की सकुशल रिहाई के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.
बच्चाें काे पालने के लिए किया मांजे बर्तन : समा ने बताया कि पति की काेई खाेज खबर नहीं आने पर उसकी जिंदगी के सामने अंधेरा छा गया था. बच्चाें काे पालने के लिए वह आस-पास के घराें में चूल्हा-चाैका करना शुरू किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें