35.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

चाईबासा: वीआइपी मूवमेंट की सूचना लीक कर रहा था, परिसदन का केयरटेकर निकला नक्सलियों का गुर्गा, गिरफ्तार

Advertisement

चाईबासा : माओवादियों के लिये मुखबिरी करने के आरोप में मुफस्सिल थाना पुलिस ने चाईबासा सर्किट हाउस (परिसदन) के केयरटेकर बीरेंद्र दास को गिरफ्तार कर लिया है. बीरेंद्र के साथ-साथ ही मेसर्स तिरुपति सेल्स बड़ा नीमडीह चाईबासा तथा नक्सली शंकर सिरका के खिलाफ 17 सीएलए एक्ट, धारा 468, 470, 471, 120 के तहत मामला दर्ज […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
चाईबासा : माओवादियों के लिये मुखबिरी करने के आरोप में मुफस्सिल थाना पुलिस ने चाईबासा सर्किट हाउस (परिसदन) के केयरटेकर बीरेंद्र दास को गिरफ्तार कर लिया है. बीरेंद्र के साथ-साथ ही मेसर्स तिरुपति सेल्स बड़ा नीमडीह चाईबासा तथा नक्सली शंकर सिरका के खिलाफ 17 सीएलए एक्ट, धारा 468, 470, 471, 120 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार को आरोपी बीरेंद्र को मीडिया के समक्ष पेश किया गया. उस पर सर्किट हाउस में आने वाले बड़े नेताओं के साथ-साथ पुलिस व सीआरपीएफ के बड़े अधिकारियों की रेकी करने तथा उनसे संबंधित सूचनाएं नक्सलियों तक पहुंचाने का आरोप है.
डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश कुमार सोय ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि 21 सितंबर को पुलिस अधीक्षक चाईबासा द्वारा मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना दी गयी कि फोन संख्या 7482982923 का धारक लगातार भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता के मोबाइल 7684946633 के संपर्क में है. उसके द्वारा सर्किट हाउस चाईबासा में ठहरने वाले विशिष्ट व्यक्ति व पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के संबंध में माओवादियों को सूचना दी जा रही है. इसके बाद पुलिस ने संबंधित फोन का सीडीआर व कैफ निकाला. पुलिस ने पाया कि वह सिम तांतनगर थाना क्षेत्र के कुंभराम निवासी निर्मला कुई के नाम पर है.

सिम मेसर्स तिरुपति सेल्स बड़ा नीमडीह चाईबासा से खरीदा गया है. जांच में पाया गया कि निर्मला की मौत 11 फरवरी 2016 को ही हो चुकी है. उसके पति ने बताया कि उक्त नंबर का मोबाइल उनके पास नहीं है. इसके बाद यह साफ हो गया था कि फरजी नाम से सिम निकाला गया है. इसके बाद पुलिस ने उक्त सिम से जीतेंद्र महतो (8603575727) व सत्येंद्र दास (7250875255) द्वारा किये गये फोन की जांच शुरू की. पुलिस ने उक्त दोनों लोगों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि संबंधित नंबर(7482982923) सर्किट हाउस के केयरटेकर बीरेंद्र दास, निवासी गांव भुनी, थाना बोड़ाम, जिला पूर्वी सिंहभूम का है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
मुख्य रूप से नक्सली बीरेंद्र के सहयोग से सीआरपीएफ व पुलिस की मूवमेंट के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते थे. बीरेंद्र को जितनी जानकारी होती थी, वह उन्हें दे देता था. वीआइपी मूवमेंट की सूचना लिक किये जाने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
इंद्रजीत माहथा, प्रभारी एसपी (पश्चिमी सिंहभूम)
डेढ़ माह पहले आया था संपर्क में : बीरेंद्र ने बताया कि डेढ़ माह पहले शाम के लगभग 6 बजे उसे सर्किट हाउस से माओवादी ने बहला फुसलाकर अगवा कर लिया. इसके बाद उसे जेटिया थाना क्षेत्र के जंगल ले जाया गया. वहां पर माओवादी नेता शंकर सिरका से मिलाया गया. उसे संगठन को सहयोग करने को कहा गया. उसे परिवार को मार डालने की धमकी दी गयी. पूरी रात उसे वहीं पर रखा गया. सुबह चार बजे उसे छोड़ दिया गया. एक सप्ताह बाद फिर उसे पोस्ट ऑफिस चौक से अगवा कर वहीं ले जाया गया. इस बार उसे पैसे का भी लालच दिया गया था. इसके बाद बीरेंद्र उन्हें घटना की सूचना देना लगा था.
नक्सलियों को देता था सूचना : बीरेंद्र ने बताया कि वह 7684946633 पर माओवादी नेता जेटिया के जामझुई निवासी शंकर सिरका से बात करता था. उसे सर्किट हाउस में ठहरने वाले वीआइपी व पुलिस पदाधिकारियों की सूचना देता था. पुलिसिया कार्रवाई की भनक पर उसने सिम सहित फोन को कुजू नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने बतायी गयी जगह पर फोन की तलाशी की, लेकिन बात नहीं बनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels