जमशेदपुर: शहर में डेंगू पर नियंत्रण के उपायों के बावजूद पीड़ितों की संख्या कम नहीं हो रही है. बीते 24 घंटे में जिला सर्विलांस विभाग के पास डेंगू के 55 संदिग्ध मरीजों का रक्त नमूना जांच के लिए आया है. शनिवार को इन्हें जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा. ये मरीज एमजीएम, मर्सी, टीएमएच, टेल्को सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें 10 जापानी बुखार के मरीज भी शामिल हैं.
छिड़काव की अवधि बढ़ी
डेंगू से बचाव व इसका विस्तार रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग एंटी लार्वा का छिड़काव करा रहा है. इसकी अवधि एक सप्ताह और बढ़ा दी गयी है. दवा छिड़काव के साथ ही घरों में सर्च अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा. डेंगू की रोकथाम के लिए गुरुवार को डीसी की अध्यक्षता में बैठक भी बुलायी गयी, जिसमें कई दिशा-निर्देश जारी किये गये है.