मालिकाना हक के लिए आज बिगुल फूंकेगी कांग्रेसी
जमशेदपुर: शहर के 156 बस्ती के मालिकाना हक आंदोलन शुरू करने को लेकर शनिवार को कांग्रेस पार्टी बिगुल फूंकेगी. आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. शनिवार को सुबह 11 बजे जिला कांग्रेस कमेटी ने साकची आम बगान में जुटने का आह्वान किया है. यहां सबसे पहले उड़ी में शहीद हुए सैनिकों को […]
जमशेदपुर: शहर के 156 बस्ती के मालिकाना हक आंदोलन शुरू करने को लेकर शनिवार को कांग्रेस पार्टी बिगुल फूंकेगी. आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. शनिवार को सुबह 11 बजे जिला कांग्रेस कमेटी ने साकची आम बगान में जुटने का आह्वान किया है. यहां सबसे पहले उड़ी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. फिर आम बगान से डीसी अॉफिस तक पैदल मार्च किया जायेगा.
अंत में डीसी अॉफिस पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, राज्यपाल अौर प्रधानमंत्री के नाम 22 सूत्री ज्ञापन सौंपेंगे. इधर, जनांदोलन के लिए झारखंड प्रदेश प्रभारी डॉ बीके हरिप्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सह लोहरदगा के विधायक सुखदेव भगत, राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद सह कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार, प्रदेश यूथ इंटक अध्यक्ष संजय पांडेय पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, पांच हजार कार्यकर्ता व 156 बस्तियों के हजारों बस्तीवासी शामिल होंगे.
एक हजार मोटर साइकिल के साथ पहुंचेंगे सुबोधकांत
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय शनिवार सुबह नौ बजे दिल्ली से रांची पहुंचेेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से अादित्यपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय सिंह के घर जायेंगे. यहां से सुबोधकांत सहाय के नेतृत्व में एक हजार कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस के साथ साकची आमबगान पहुंचेंगे.