टिनप्लेट कंपनी के आश्रित कर्मचारी पुत्रों का आमरण अनशन खत्म

जमशेदपुर. टिनप्लेट कंपनी के आश्रित कर्मचारी पुत्रों ने 13 अक्तूबर को कंपनी प्रबंधन, टिनप्लेट यूनियन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता का लिखित आश्वासन उप श्रमायुक्त से मिलने पर शुक्रवार शाम आमरण अनशन खत्म कर दिया. उन्हें जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया गया. पिछले चार दिनों से नियोजन की मांग को लेकर दस आश्रित कर्मचारी पुत्र कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 7:56 AM
जमशेदपुर. टिनप्लेट कंपनी के आश्रित कर्मचारी पुत्रों ने 13 अक्तूबर को कंपनी प्रबंधन, टिनप्लेट यूनियन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता का लिखित आश्वासन उप श्रमायुक्त से मिलने पर शुक्रवार शाम आमरण अनशन खत्म कर दिया. उन्हें जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया गया. पिछले चार दिनों से नियोजन की मांग को लेकर दस आश्रित कर्मचारी पुत्र कंपनी गेट के समीप अनशन पर बैठे थे. इससे पूर्व स्टेट ऑफिस में आश्रित प्रतिनिधि केडियम सिंह के साथ सभी पक्षों की वार्ता हुई थी.

अनशन समाप्ति के लिए शाम लगभग छह बजे कंपनी प्रबंधन और यूनियन के नेता संयुक्त रूप से आश्रितों के पास पहुंचे थे. वार्ता में लिखकर देने पर अनशन समाप्त प्रबंधन के लिखकर देने पर मामला खत्म हुआ. वार्ता में चीफ एचआर हरजीत सिंह, एडमिनिस्ट्रेशन के मैनेजर लोकेश वर्मा, चीफ सेक्यूरिटी जेपी सिंह, ईआर मैनेजर गुरप्रीत सिंह व यूनियन से महासचिव डीके सिंह, परविंदर सिंह, मनोज कुमार, दुलाल आिद मौजूद थे.

यूनियन नियोजन की पहल करे : दुलाल
झारखंड मजदूर यूनियन के नेता सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि कंपनी अगर मान्यता प्राप्त यूनियन से ही बात करना चाहती है तो वे इसका स्वागत करते हैं. कर्मचारी पुत्रों के नियोजन का प्रयास यूनियन करे.
कंपनी प्रबंधन और टिनप्लेट यूनियन के अधिकारी 13 अक्तूबर को बैठक करेंगे. लिखित आश्वासन के बाद आश्रित कर्मचारी पुत्रों का अनशन समाप्त हो गया.
राकेश प्रसाद, उप श्रमायुक्त

Next Article

Exit mobile version