दोस्तो संग जलेबी खा रहे आइटी कर्मी पर फायरिंग
जमशेदपुर:मानगो बाजार के नजदीक डिमना रोड में निरंजन सिंह कॉम्प्लेक्स के सामने शुक्रवार की शाम 7.45 बजे तीन बाइक पर सवार होकर आये युवकों ने कॉम्प्लेक्स निवासी प्रशांत सिंह को निशान साधते हुए तीन राउंड फायरिंग की. प्रशांत सिंह को कमर के निचले हिस्से में गोली लगी है अौर उसे इलाज के लिए टीएमएच में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
September 24, 2016 7:59 AM
जमशेदपुर:मानगो बाजार के नजदीक डिमना रोड में निरंजन सिंह कॉम्प्लेक्स के सामने शुक्रवार की शाम 7.45 बजे तीन बाइक पर सवार होकर आये युवकों ने कॉम्प्लेक्स निवासी प्रशांत सिंह को निशान साधते हुए तीन राउंड फायरिंग की. प्रशांत सिंह को कमर के निचले हिस्से में गोली लगी है अौर उसे इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया गया है.
फायरिंग के दौरान प्रशांत की युवकों के साथ छीना झपटी भी हुई. प्रशांत जान बचाने कि लिए भागकर निरंजन सिंह कॉम्प्लेक्स के अंदर जा रहा था, इसी बीच चौथी गोली युवकों ने चलायी जो उसकी कमर के नीचे लगी. प्रशांत सिंह जेल में बंद गणेश सिंह का बड़ा भाई है. घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा (7.65) का बरामद किया है. पुलिस को पूछताछ में घायल प्रशांत ने बताया कि गुड्डू पांड़ेय गिरोह के सदस्य अभिमन्यु सिंह उर्फ सिंटू सिंह तथा सन्नी पाठक ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारी है.
सूचना पाकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. प्रशांत सिंह ने बताया कि वह बेंगलुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनयरिंग कंपनी में आइटी का काम करता है. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी प्रशांत आनंद, एसडीअो सूरज कुमार, प्रशिक्षु आइएस अनन्य मित्तल, डीएसपी केएन मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. सिंटूू सिंह आदित्यपुर के शान बाबू हत्याकांड समेत कई मामलों में वांछित है, जबकि प्रशांत का भाई गणेश सिंह अमरनाथ सिंह के भाई शक्ति सिंह पर गोली चलाने के मामले में जेल में बंद है.
20 को बहन को पहुंचाने शहर आया था प्रशांत. टीएमएच में बहन ने बताया कि वह प्रशांत बेंगलुरू में आइटी का काम करता है. वह 20 सितंबर को मुझे (बहन) घर पहुंचाने के लिए जमशेदपुर आया था. वह वापस जाने वाला था. इसबीच कुछ युवकों ने उसे गोली मार दी.
18 मार्च को सिंटू सिंह को मारी थी गोली. मानगो चेपापुल के पास अभिमन्यु सिंह उर्फ सिंटू सिंह को राजा शर्मा, रिजवान व अंकित ने घेरकर गोली मारी की. घटना के समय सिंटू सिंह अपनी महिला मित्र व उसके दो बच्चों को छोड़ने के लिए पारडीह जा रहा था. राजा शर्मा के साथ गणेश सिंह का नाम भी आया था. इसी का बदला लेने के लिए सिंटू सिंह गणेश की तलाश कर रहा था. गणेश को पुलिस ने फायरिंग मामले में जेल भेज दिया. इसके बाद सिंटु ने इसके भाई पर फायरिंग कर दी.
पेट में पिस्टल सटाकर मारी गोली, मिस फायर
घटना के चश्मदीद गवाह राजीव ने बताया कि शुक्रवार की शाम पौने आठ बजे निरंजन सिंह कॉम्प्लेक्स के सामने खड़े होकर प्रशांत अपने चचेरे भाई अजीत सिंह, जीतू के साथ बातचीत कर रहा था. साथ में वह भी खड़ा था. इसपर पहले दो बाइक के चार युवक आये और कुछ दूरी पर खड़े होकर आपस में बातचीत करने लगे. इसी बीच एक अन्य बाइक पर सवार होकर अभिमन्यु सिंह उर्फ सिंटू, सन्नी पाठक आये और प्रशांत पर फायरिंग करने लगे. प्रशांत फायरिंग के समय जलेबी खा रहा था. उसने बताया कि प्रशांत को सिंटू सिंह ने पहले पेट में पिस्टल सटाकर गोली मारी, लेकिन मिस फायर हो गया. इसके बाद प्रशांत ने सिंटू का हाथ पकड़ लिया. हाथापायी होने लगे. मैने प्रशांत को पकड़ा और खींच कर कॉम्प्लेक्स में ले जाने लगा. इसपर पीछे से गोली मारते हुए वह साथियों के साथ भाग निकला.