एक्सएलआरआइ : फीस में 1.5 लाख बढ़ोतरी
जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ की फीस में नये सत्र से डेढ़ लाख रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. 2013 में दाखिले के लिए 14 लाख 50 हजार रुपये लगे थे, इस सत्र से 15 लाख 99 हजार रुपये लगेंगे. एक्सएलआरआइ प्रबंधन के मुताबिक बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के दो साल के कोर्स के लिए यह फीस […]
जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ की फीस में नये सत्र से डेढ़ लाख रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. 2013 में दाखिले के लिए 14 लाख 50 हजार रुपये लगे थे, इस सत्र से 15 लाख 99 हजार रुपये लगेंगे.
एक्सएलआरआइ प्रबंधन के मुताबिक बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के दो साल के कोर्स के लिए यह फीस लागू होगी. संस्थान के तीन साल के एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम के लिए 9 लाख 50 हजार रुपये लगेंगे. इसे तीन किस्त में दिया जा सकता है. पहले साल 3 लाख 80 हजार, दूसरे साल 2 लाख 85 हजार जबकि तीसरे साल भी 2 लाख 85 रुपये तय किये गये हैं. ग्लोबल एमबीए प्रोग्राम के लिए 25 लाख रुपये लगेंगे. बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के लिए तय की गयी फीस में उसे अलग-अलग मदों में बांटा गया है. कुल 15 लाख 99 हजार रुपये में 8 लाख 10 हजार रुपये टय़ूशन फीस जबकि 46,000 रुपये काउसन मनी होगी. एडमिशन के रूप में 30,000 रुपये जबकि हॉस्टल चार्ज के रूप में कुल 83,000 रुपये लगेंगे. इसके अलावा अन्य मदों में कुल 6 लाख 30 हजार रुपये एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को लगेंगे. फीस संस्थान प्रबंधन अपनी सहूलियत के अनुसार बदल भी सकता है.
दूसरे दिन का कैंपस : शॉर्टलिस्ट हुए 38 विद्यार्थी
एक्सएलआरआइ में दूसरे दिन कैंपस के दौरान अंतिम रूप से 38 विद्यार्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया. कई विद्यार्थियों को एक से ज्यादा कंपनियों से ऑफर मिले हैं. सीआरपी खत्म होने के बाद ही विद्यार्थी कंपनी ज्वाइन करने के बारे में निर्णय लेंगे.इस बार कैंपस के लिए कम विदेशी कंपनियां पहुंच रही हैं. इसके पीछे एयर कनेक्टिविटी नहीं होना भी एक कारण है.
एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम के लिए 28 फरवरी तक आवेदन. एक्सएलआरआइ में एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम के सत्र 2014-2017 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. 16 मार्च को लिखित परीक्षा होगी. इसमें सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू 6 से 20 अप्रैल के बीच होगा. मई के तीसरे सप्ताह से क्लास शुरू होगी. एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम के दौरान 900 घंटे पठन-पाठन का कोर्स मॉडय़ूल तैयार किया गया है.