जमशेदपुर : परिषद के चेयरमैन ने कहा कि इस साल से मैट्रिक व इंटर परीक्षा में साइंस के पैटर्न में बदलाव किया जायेगा. पहले साइंस में 100 में से 60 अंक थ्योरी, 20 प्रैक्टिल व 20 प्रैक्टिकल रिटेन का होता था. वहीं अब सीबीएसइ की तर्ज पर 20 प्रैक्टिकल की रिटेन परीक्षा का नंबर अब थ्योरी में जुड़ जायेगा. यानी साइंस का थ्योरी पेपर अब 80 नंबर का होगा. इसमें भौतिकी व रसायन की थ्योरी में 7-7 नंबर तथा जीव विज्ञान की थ्योरी में 6 नंबर अतिरिक्त जुड़ेंगे. साइंस प्रैक्टिकल की रिटेन परीक्षा को समाप्त कर दिया गया है.
यह जानकारी झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह ने दी. वह रविवार को नगरागमन के क्रम में स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सीबीएसइ स्कूलों की तरह जैक द्वारा संचालित स्कूलों में अच्छी पढ़ाई के लिए प्रमंडल स्तर पर एक वर्कशॉप आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.