दो करोड़ से दो एकड़ पर बनेगा पार्क

गम्हरिया. आदित्यपुर नप क्षेत्र के वार्ड संख्या एक स्थित सापड़ा शहरबेड़ा में लगभग दो करोड़ की लागत से बनने वाले पार्क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सोमवार को तीन सदस्यीय विशेषज्ञों के दल ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही निर्माण से संबंधित विस्तृत जानकारी लेकर वापस लौट गयी. टीम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 1:56 AM
गम्हरिया. आदित्यपुर नप क्षेत्र के वार्ड संख्या एक स्थित सापड़ा शहरबेड़ा में लगभग दो करोड़ की लागत से बनने वाले पार्क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सोमवार को तीन सदस्यीय विशेषज्ञों के दल ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही निर्माण से संबंधित विस्तृत जानकारी लेकर वापस लौट गयी.
टीम के सदस्यों ने बताया कि शीघ्र ही पार्क का डीपीआर तैयार की निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इस मौके पर टीम के सदस्य डॉ सुजाता गौर, अरुण गौर, तुषार गौर के अलावा स्थानीय पार्षद कुंती महतो, झामुमो जिला उपाध्यक्ष महेश्वर समतो, रासबिहारी महतो, परितोष दास आदि उपस्थित थे.
अमृत योजना के तहत बनेगा पार्क : पार्षद कुंती महतो ने बताया कि सापड़ा-शहरबेड़ा नदी तट पर खाली पड़ी लगभग दो एकड़ सरकारी जमीन पर अमृत योजना के तहत पार्क का निर्माण किया जायेगा. अंचलाधिकारी से अनापत्ति पत्र मिलने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उक्त पार्क में छोटे बच्चों से लेकर वृद्ध तक के लिए मनोरंजन के कई सादन उपलब्ध होंगे. पार्क के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को जमशेदपुर या बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इससे लोगों का समय के साथ साथ होने वाला अतिरिक्त खर्च भी बच जायेगा.
दो दिन पूर्व सुई थी मिट्टी की जांच
पार्क निर्माण को लेकर दो दिन पूर्व झारखंड फाउंडेशन कंसल्टेंट की टीम द्वारा निर्माण स्थल से जांच के लिए मिट्टी का सैंपल रांची ले जाया गया है. वहीं टीम में शामिल सदस्यों ने पूरे क्षेत्र का सर्वे कर रिपोर्ट विभाग के पास भेजी है. टीम के सुपरवाइजर राजू सिंह ने बताया कि मिट्टी जांच की रिपोर्ट आते ही अन्य प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version