इस बीच जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों ने पूछा कि उन्हें कार्यशाला में क्यों आमंत्रित किया गया है? सरकार की अोर से उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए फंड नहीं दिया जा रहा जबकि सरकारी कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाता है. जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य सिर्फ ताली बजाने के लिए नहीं हैं. जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यों ने कार्यशाला का बहिष्कार करने की घोषणा करते हुए 2 अक्तूबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष उपवास पर बैठने की घोषणा की. चेतावनी दी कि उनकी मांग पूरी नहीं होने पर सभी अपने पद से इस्तीफा देकर प्रमाणपत्र जला देंगें.
Advertisement
हम सिर्फ ताली बजाने के लिए नहीं हैं
जमशेदपुर: फंड की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख-उप प्रमुख व कुछ मुखिया ने सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला प्रशासन की बैठक सह कार्यशाला का बहिष्कार कर दिया. वहीं अंदर में कई मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि कार्यशाला में शामिल हुए. 2 अक्तूबर को होने वाली विशेष ग्राम सभा के लिए प्रशासन […]
जमशेदपुर: फंड की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख-उप प्रमुख व कुछ मुखिया ने सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला प्रशासन की बैठक सह कार्यशाला का बहिष्कार कर दिया. वहीं अंदर में कई मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि कार्यशाला में शामिल हुए. 2 अक्तूबर को होने वाली विशेष ग्राम सभा के लिए प्रशासन की ओर से सिदगोड़ा टाउन हॉल में बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया था.
डीडीसी विनोद कुमार, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे तथा पीएमआरडीएफ नीतीशा बेसरा इसका संचालन कर रही थी.
फंड की मांग जायज है, लेकिन विरोध का सही स्थान यह मंच नहीं हैं. जिला परिषद की बैठक में सरकार से फंड की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. सदस्यों को क्षेत्र के विकास के लिए अनाबद्ध निधि में अनुशंसा की मंजूरी दिलायी गयी. इसके बाद भी मांग करना है तो सरकार के समक्ष करनी चाहिये.
बुलू रानी सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष.
सदस्यों की मांग जायज है, लेकिन विरोध का स्थान सही नहीं है. मुख्यमंत्री द्वारा चाईबासा की बैठक में फंड की घोषणा की गयी थी अौर सरकार स्तर पर फंड देने के लिए विचार-विमर्श चल रहा है.
राजकुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष
जिला परिषद सदस्य, पंचायत समितियों सदस्यों के निर्वाचित हुए एक साल होने जा रहे हैं, लेकिन सरकार की अोर एक पैसा फंड नहीं दिया गया. आज सरकारी पदाधिकारियों को बता दिया गया कि सदस्य सिर्फ ताली बजाने के लिए नहीं आने वाले हैं.
किशोर यादव, जिला परिषद सदस्य जमशेदपुर
दो अक्तूबर को होने वाली विशेष ग्राम सभा की कार्यशाला सुचारु ढंग से हुई. टाउन हॉल के अंदर में किसी ने बहिष्कार नहीं किया अौर बहिष्कार की मुझे जानकारी नहीं है.
विनोद कुमार, उप विकास आयुक्त.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement