टेल्को वर्कर्स यूनियन: वार्ता का बहिष्कार नहीं, आज से डिवीजनवार दौरा
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को बेहतर बोनस दिलाने के लिए प्रबंधन के साथ बोनस वार्ता का बहिष्कार नहीं करेगी़ यूनियन के सभी ऑफिस बियरर मंगलवार से दो पालियों में डिवीजनवार दौरा कर कमेटी मेंबरों को अब तक बोनस वार्ता की प्रगति से अवगत करायेंगे़ तीन दिनों तक चलने वाले डिवीजनवार दौरा […]
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को बेहतर बोनस दिलाने के लिए प्रबंधन के साथ बोनस वार्ता का बहिष्कार नहीं करेगी़ यूनियन के सभी ऑफिस बियरर मंगलवार से दो पालियों में डिवीजनवार दौरा कर कमेटी मेंबरों को अब तक बोनस वार्ता की प्रगति से अवगत करायेंगे़ तीन दिनों तक चलने वाले डिवीजनवार दौरा की तिथि एवं समय तय कर ली गयी है़.
सभी ऑफिस बियररों को समय पर कंपनी के अंदर संबंधित जगहों पर मौजूद रहने को कहा गया है़ सोमवार को ऑफिस बियरर की बैठक सुबह दस बजे शुरू हुई़ बैठक में बोनस वार्ता कमेटी में शामिल यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, सहायक सचिव नवीन कुमार, वाइस प्रेसिडेंट आकाश दुबे को छोड़ सभी ऑफिस बियरर मौजूद थे़ हालांकि सहायक सचिव नवीन बाद में यूनियन ऑफिस पहुंचे़ इससे पूर्व यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने अब तक हुई 11 दौर की बोनस वार्ता और प्रबंधन के 10़ 1 प्रतिशत बोनस देने के प्रस्ताव से पदाधिकारियों को अवगत कराया़ .
कमेटी मेंबरों ने दिया सहयोग का आश्वासन
सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के एक दर्जन से ज्यादा कमेटी मेंबरों ने यूनियन ऑफिस पहुंच अध्यक्ष, महामंत्री को बेहतर बोनस दिलाने में पूरा समर्थन देने की बात कही. यूनियन ऑफिस पहुंचने वालों में कमेटी मेंबर सैकत भट्टाचार्य, संतोख सिंह, आनंद कुमार, अशोक सिंह, संतोष जायसवाल, लाल बाबू, संजीव रंजन आदि मौजूद थे़.
प्रबंधन का पर्सनल विभाग हुआ सक्रिय : टाटा मोटर्स कंपनी में बोनस को लेकर टेल्को वर्कर्स यूनियन के कड़े तेवर के बाद टाटा मोटर्स प्रबंधन का पर्सनल विभाग भी सक्रिय हो गया है़ यूनियन सूत्रों के मुताबिक पर्सनल विभाग के अधिकारी कमेटी मेंबरों के बीच जाकर उन्हें पूर्व में हुई कंपनी और यूनियन के बीच बोनस वार्ता का उदाहरण दे रहे है़ं कमेटी मेंबरों ने पिछले साल कंपनी के घाटे में रहने पर 10 प्रतिशत बोनस मिलने और कंपनी को इस साल 234 करोड़ मुनाफा होने पर 20 प्रतिशत की बात दोहरायी है़.
अध्यक्ष के नहीं आने का उठा मामला
सोमवार को ऑफिस बियरर की बैठक में अध्यक्ष अमलेश कुमार के पुणे से लौट कर आने के बाद बोनस वार्ता की दो बैठकों में लगातार नहीं जाने का मामला उठा़ यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट मो अमाउद्दीन के मामला उठाने पर ऑफिस बियरर अवधेश श्रीवास्तव, कैसर खान, सुभाष राय, प्रकाश विश्वकर्मा सहित कईयों ने समर्थन किया़ अध्यक्ष ने बोनस वार्ता में कंपनी के एक वरीय पदाधिकारी का नाम लेते हुए बोनस वार्ता में नहीं आने की बात कही़ इस पर ऑफिस बियररों ने उनके साथ तुलना नहीं करने की बात कही. ऑफिस बियररों ने कहा कि अगर आपको वार्ता में नहीं जाना था तो वार्ता कमेटी में क्यों शामिल हुए, दूसरे को मौका देना चाहिये था़ अध्यक्ष अमलेश ने बोनस वार्ता की बैठकों में मौजूद होने की बात कही.
बाहरी व्यक्ति के यूनियन में हस्तक्षेप पर चरचा
यूनियन से लेकर प्रबंधन के स्तर पर बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप की चरचा से यूनियन के ऑफिस बियररों और कमेटी मेंबरों में आक्रोश स्पष्ट दिखने लगा है. यूनियन के नेताओं का कहना है कि बाहरी हस्तक्षेप से यूनियन में पूर्व में विवाद उत्पन्न हुए थे. ऐसे में यूनियन के शीर्ष नेताओं को बाहरी व्यक्ति के बजाये यूनियन के पदाधिकारियों से मिल समस्या का हल निकलना चाहिये.