14 % व 2800 एक्सग्रेसिया पर हुआ बोनस समझौता

जमशेदपुर: टाटा ब्लूस्कोप स्टील और टाटा ब्लूस्कोप स्टील इंप्लाइ यूनियन के बीच बोनस समझौता हो गया है. इस समझौते में प्रबंधन और यूनियन की काफी लंबी वार्ता चली और अंत में 14 प्रतिशत एवं 2800 रुपये एक्सग्रेसिया के तहत देने पर सहमति बनी, जो की लगभग 16.2 प्रतिशत है. इस समझौते के अनुसार कर्मचारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 2:00 AM
जमशेदपुर: टाटा ब्लूस्कोप स्टील और टाटा ब्लूस्कोप स्टील इंप्लाइ यूनियन के बीच बोनस समझौता हो गया है. इस समझौते में प्रबंधन और यूनियन की काफी लंबी वार्ता चली और अंत में 14 प्रतिशत एवं 2800 रुपये एक्सग्रेसिया के तहत देने पर सहमति बनी, जो की लगभग 16.2 प्रतिशत है.

इस समझौते के अनुसार कर्मचारियों को न्यूनतम 14,444 रुपये और अधिकतम 34,268 रुपये मिलेगा और यह राशि कर्मचारियों के खाते में 30 सितंबर तक चली जायेगी. यूनियन के अध्यक्ष विजय खां ने कहा की समझौता बहुत अच्छा है, प्रबंधन का रुख काफी सकारात्मक है और इससे मजदूरों का मनोबल बढ़ेगा तथा प्रोडक्टिविटी और प्रोडक्शन भी अच्छा होगा.

उन्होंने सारे कर्मचारियों को और अच्छा काम करने के लिए सलाह दी, जिससे की प्रबंधन से मजदूरों के हित में ज्यादा से ज्यादा सुविधा ली जाये. बोनस वार्ता में यूनियन की तरफ से कमलेश साहू, महेश मिश्रा, अभिजीत कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, हुसैन उल ओला कादरी, संजय सिंह, रवि उपाध्याय एवं अद्यानंद सिंह उपस्थित थे. प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड आशीष भादुरी एवं अभिषेक त्रिपाठी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version