जमशेदपुर : टानगर के यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. टाटानगर से मुंबई के लिए एक नयी ट्रेन अंत्योदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुरू करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से हरी झंडी दिखा दी गई है.
एक अक्तूबर के बाद से टाटानगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) के लिए अंत्योदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22886-22885) ट्रेन चलायी जायेगी.
दपू रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार टाटानगर ने एलटीटी जाने वाली ट्रेन शहर से प्रत्येक रविवार और गुरुवार को रात 9.55 बजे रवाना होगी. एलटीटी से टाटानगर आने वाली ट्रेन प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को दोपहर 1.30 बजे एलटीटी से टाटानगर के लिए चलेगी. इस ट्रेन के सभी काेच अनारक्षित होंगे. इस ट्रेन के शुरू करने की तिथि को अब तक निर्धारित नहीं किया गया है. ट्रेन के बारे में बताया जाता है कि यह ट्रेन 120 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी. हर कोच में आरओ सिस्टम लगा होगा. इसका रंग-रूप भी अलग होगा.
दपू रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी एस घोष ने बताया कि टाटा-एलटीटी के अलावा छह नयी ट्रेनों के चलाने की घोषणा दक्षिण पूर्व रेलवे ने की है. इसमें हमसफर और अंत्योदय एक्सप्रेस भी शामिल हैं. सभी नयी ट्रेनें साप्ताहिक होंगी. नयी ट्रेनें सप्ताह में किस-किस दिन चलायी जायेगी, उसकी घोषणा कर दी गयी है, लेकिन तिथि और समय अभी घोषित नहीं है.
संतरागाछी-चेन्नई सेंट्रल-संतरागाछी (22841-22842) अंत्योदय एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को संतरागाछी से और प्रत्येक बुधवार को चेन्नई सेंट्रल से
हावड़ा-अर्नाकुलम-हावड़ा (22877-22878) अंत्योदय एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से और प्रत्येक मंगलवार को अर्नाकुलम से
हावड़ा-यशवंतपुर-हावड़ा (22887-22888) हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को हावड़ा से और प्रत्येक गुरुवार को यशवंतपुर से
कामाख्या-बेंगलुरु कैंट-कामाख्या (12504-12503) हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को कामाख्या से और प्रत्येक शुक्रवार को बेंगलुरु कैंट से
अर्नाकुलम-हटिया (22837-22838) सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को हटिया से और प्रत्येक गुरुवार को अर्नाकुलम स्टेशन से
एक अक्तूबर से इन ट्रेनों का होगा अतिरिक्त ठहराव
ट्रेन का नाम स्टेशन
22512/22511 कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-चक्रधरपुर स्टेशन
12819/12820 भुवनेश्वर-आनंद बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-गोमा स्टेशन
12443/12444 हल्दिया-आनंद बिहार एक्सप्रेस-गोमो स्टेशन
22811/22812 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-गोमो
पुरुलिया-झाड़ग्राम एक्सप्रेस एक अक्तूबर से सुपरफास्ट हाेकर चलेगी
पुरुलिया-झाड़ग्राम एक्सप्रेस एक अक्तूबर से सुपरफास्ट ट्रेन बन कर चलेगी. इस ट्रेन का कैरेक्टर बदल दिया गया है. इस ट्रेन का नंबर भी 18003-18004 बदल कर 22821/22822 कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनाें के समय-सारणी में भी एक अक्तूबर से बदलाव किया जायेगा. कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, खुलने का समय सहित कई बदलाव किये गये हैं.