जापानी कंपनी करेगी टाटानगर स्टेशन का सर्वे

देशभर में 400 स्टेशनों को अपग्रेड करने तैयार हो रहा खाका निखिल सिन्हा जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर रेलवे स्टेशन का सर्वे करने जापानी कंपनी आयेगी. दी बोस्टल कंसल्टिंग को रेलवे बोर्ड ने टाटानगर समेत कुल 400 स्टेशनों का सर्वे कर आने वाले 40 वर्षों में ट्रैफिक व पार्सल की बढ़ोतरी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 7:51 AM
देशभर में 400 स्टेशनों को अपग्रेड करने तैयार हो रहा खाका
निखिल सिन्हा
जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर रेलवे स्टेशन का सर्वे करने जापानी कंपनी आयेगी. दी बोस्टल कंसल्टिंग को रेलवे बोर्ड ने टाटानगर समेत कुल 400 स्टेशनों का सर्वे कर आने वाले 40 वर्षों में ट्रैफिक व पार्सल की बढ़ोतरी के अनुसार सुविधाओं पर रिपाेर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी है. कंपनी की रिपोर्ट के बाद स्टेशन का नये सिरे से कायाकल्प किया जायेगा. मंगलवार को रेलवे बोर्ड में सभी रेल मंडलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने स्टेशनों की विस्तृत रिपोर्ट पेश की है. इसी रिपोर्ट के आधार पर जापानी कंपनी दी बोस्टलकंसल्टिंग स्टेशनों पर यात्री सुविधा, टिकट बुकिंग, पार्सल सहित स्टेशन के आसपास के इलाकों के विकास को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी.
कमेटी ने रेलवे से मांगी जानकारी
स्टेशन के आसपास की भौगोलिक जानकारी (कितनी जमीन खाली, कितने का उपयोग)
क्षेत्र का फोटोग्राफ और स्टेशन के आस पास की सभी सड़कों की स्थिति
स्टेशन में प्रतिदिन आने-जाने वाले यात्रियों की कुल संख्या व पार्सल बुकिंग की स्थिति
स्टेशन पर यात्रियों को उपलब्ध सुविधाएं, रेलवे द्वारा कराये जा रहे विकास कार्य
ट्रैफिक व पार्सल की बढ़ोतरी के अनुसार सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए सर्वे करने का पत्र रेलवे बोर्ड से आया है. इसमें स्टेशन से संबंधित कई जानकारी मांगी गयी हैं. इस मामले में बुलायी गयी बैठक में हिस्सा लेने के लिए सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन दिल्ली गये है.
राजेंद्र प्रसाद, मंडल रेल प्रबंधक

Next Article

Exit mobile version