22 आदेशपालों की पीजी में प्रतिनियुक्ति

जमशेदपुर/घाटशिला/चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न कॉलेजों से 22 चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों (आदेशपाल) की विश्वविद्यालय पीजी विभाग में प्रतिनियुक्ति की है. विवि ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज समेत अन्य कॉलेज में पदस्थापित आदेशपाल भी शामिल हैं. इन 22 आदेशपालों को विश्वविद्यालय के विभिन्न 22 पीजी विभाग प्रतिनियोजित किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 7:52 AM
जमशेदपुर/घाटशिला/चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न कॉलेजों से 22 चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों (आदेशपाल) की विश्वविद्यालय पीजी विभाग में प्रतिनियुक्ति की है. विवि ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज समेत अन्य कॉलेज में पदस्थापित आदेशपाल भी शामिल हैं. इन 22 आदेशपालों को विश्वविद्यालय के विभिन्न 22 पीजी विभाग प्रतिनियोजित किया गया है. साथ ही विश्वविद्यालय ने 3 अक्तूबर तक संबंधित पीजी विभाग में योगदान करने का आदेश दिया है.
घाटशिला कॉलेज से सबसे अधिक 10 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति. इन प्रतिनियुक्त कर्मियों में सबसे अधिक घाटशिला कॉलेज के 10 कर्मचारियों को कोल्हान विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि पूर्व में भी इस कॉलेज के 14 कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति केयू में की जा चुकी है. इससे कॉलेज में कर्मचारियों की कमी हो गयी और कार्य प्रभावित हो रहा है.
26 सितंबर 2016 को केयू/आर/1153 के तहत 10 कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति विश्वविद्यालय में करने से संबंधित आदेश कॉलेज में भेजा गया है. जानकारी अनुसार कॉलेज में लैब ब्वॉय नंदन कुमार बॉटनी में इकलौते कर्मचारी हैं.
वहीं समीर कुमार डे भी कॉलेज में इकलौते कर्मचारी हैं, जो अपने-अपने विभाग को संभालते हैं. इन कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति केयू में करने से कॉलेज में कर्मचारियों की कमी उत्पन्न होगी. इससे कॉलेज प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी है.
घाटशिला कॉलेज से
उदय चंद, स्वीपर : केयू अंग्रेजी विभाग / समीर कुमार डे, लैब ब्वॉय : रसायन विभाग / अधर चंद्र घोष, चपरासी : हिंदी विभाग / एसके धवल बाबू, लैब ब्वॉय : भौतिकी विभाग / नंदन कुमार, लैब ब्वॉय : बॉटनी विभाग / सनातन हांसदा, लैब ब्वॉय : जूलॉजी विभाग / भैरव पांडेय, चपरासी : उर्दू विभाग / रविलाल माझी : टीआरएल विभाग / सुबल पातर, गार्ड : संस्कृत विभाग / केएल साव, चालक : मानवशास्त्र विभाग
महिला कॉलेज, चाईबासा से
सुदेश गागराई, चपरासी : बांग्ला विभाग / एलएस खूंटिया, चपरासी : इतिहास विभाग
केएस कॉलेज, सरायकेला से
मनमोहन महतो, चपरासी : राजनीति विज्ञान विभाग / जगन्नाथ उरांव, चपरासी : अर्थशास्त्र विभाग
एबीएम कॉलेज, गोलमुरी से
डीपी सिंह, चपरासी : फिलॉस्फी विभाग / ए पांडेय, चपरासी : सोशियोलॉजी विभाग / सदन माझी, चपरासी : मनोविज्ञान विभाग
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज से
संजय यादव, चपरासी : भूगोल विभाग / शंकर मिश्रा, चपरासी : गणित विभाग / यूके मिश्रा, चपरासी : जियोलॉजी विभाग / वीएन कुमार, चपरासी : कॉमर्स विभाग / विष्णु बहादुर, चपरासी : होम साइंस विभाग

Next Article

Exit mobile version