बच्चों को सड़क पर छोड़ भागे चालक
जमशेदपुर : सुरक्षित रूप से स्कूली वाहनों के परिचालन की जांच करने मंगलवार को परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस सड़क पर उतरी. एमवीआइ अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत लोयोला स्कूल के पास से की गयी. छुट्टी के समय टीम लोयोला स्कूल पहुंची, तो पाया कि परीक्षा के कारण पहले ही छुट्टी […]
जमशेदपुर : सुरक्षित रूप से स्कूली वाहनों के परिचालन की जांच करने मंगलवार को परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस सड़क पर उतरी. एमवीआइ अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत लोयोला स्कूल के पास से की गयी. छुट्टी के समय टीम लोयोला स्कूल पहुंची, तो पाया कि परीक्षा के कारण पहले ही छुट्टी हो गयी है.
इसके बाद टीम राजेंद्र विद्यालय पहुंची. वहां भी पहले ही छुट्टी हो गयी थी. इसके बाद टीम बेल्डीह चर्च स्कूल पहुंची. यहां टीम को देखकर वैन के ड्राइवर बच्चे व गाड़ी को छोड़ कर भाग खड़े हुए. एमवीआइ अवधेश कुमार सिंह ने सभी वैन की जांच की. जांच में दो वैन जर्जर अवस्था में मिले. किसी भी वैन में न तो सुरक्षा जाली थी, न ही कोई और इंतजाम.
एमवीआइ ने सभी सात वैन जब्त कर लिये. जांच के दौरान सिर्फ दो ड्राइवर ही मौजूद रहे. मंगलवार को सिर्फ वैन की ही धर-पकड़ की गयी. एमवीआइ के अनुसार अॉटो की धर-पकड़ आने वाले दिनोंमें होगी.
एमवीआइ ने अपनी गाड़ी से बच्चों को घर छोड़ा
अभियान शुरू होते ही वैन चालकों के भाग जाने से बच्चे डर गये. इसके बाद एमवीआइ अवधेश कुमार सिंह ने बच्चों को आश्वस्त किया कि वे डरें नहीं, उन्हें सुरक्षित उनके घर पहुंचाया जायेगा. लगभग 20 बच्चों को एमवीआइ ने वाहन से घर छोड़ा. कुछ अभिभावकों को फोन कर जानकारी दी गयी तो वे आकर बच्चों को ले गये.
शुक्रवार को सुबह में चलेगा अभियान. अब शुक्रवार को नये सिरे से अभियान चलाया जायेगा. अभियान छुट्टी के बजाये सुबह में अभियान चलेगा, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. पकड़े गये वाहनों को पेपर जांच के बाद फाइन लेकर छोड़ा जायेगा. साथी ही वैन तभी रिलीज किये जायेंगे, जब उनमें जाली लगा दी जाये. वाहन के मॉडल में छेड़छाड़ नहीं करने दी जायेगी.
अवधेश कुमार सिंह, एमवीआइ