शहाबुद्दीन के शूटर का है दोस्त है सौरभ
जमशेदपुर. शहर के विभिन्न इलाकों में चेन छिनतई करने के आरोप में गिरफ्तार सौरभ, सूर्या व चंदन को पुलिस ने जेल भेज दिया है. सौरभ सिंह उर्फ बंटू बिहार के शहाबुद्दीन के शूटर सह सीवान निवासी राजू का दोस्त है. रांची में एक मामले में जेल में बंद रहने के दौरान सौरभ की दोस्ती राजू […]
जमशेदपुर. शहर के विभिन्न इलाकों में चेन छिनतई करने के आरोप में गिरफ्तार सौरभ, सूर्या व चंदन को पुलिस ने जेल भेज दिया है. सौरभ सिंह उर्फ बंटू बिहार के शहाबुद्दीन के शूटर सह सीवान निवासी राजू का दोस्त है. रांची में एक मामले में जेल में बंद रहने के दौरान सौरभ की दोस्ती राजू से हुई थी. सौरभ रांची सुखदेवनगर पिस्का मोड़ के पास लोहरदगा के व्यापारी ज्ञानचंद्र अग्रवाल पर फायरिंग करने के बाद राजू के पास चला गया और कुछ दिन वहां रुकने के बाद जमशेदपुर आया था. ज्ञानचंद्र की हत्या की सुपारी नंदन यादव ने दी थी.
30 मई को सौरभ ने साथी इम्तियाज, राहुल सिंह, फैयाज व अन्य साथियों के साथ मिलकर व्यापारी को गोली मारी थी. घटना के बाद प्रयुक्त हथियार को लेकर वह शहर (जमशेदपुर) आ गया और यहां चेन छितनई की घटना को अंजाम देने लगा. यह जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. पुलिस ने तीनों को कदमा रामनगर में हुई चेन छिनतई के मामले में जेल भेजा गया है.
सोनार को फोन पर सूर्या और सौरभ बुलाते थे शहर. एसएसपी ने बताया कि चेन छिनतई के बाद उसे सोनार चंदन को बेचने के लिए सूर्या और सौरभ फोन पर मानगो बस स्टैंड में बुलाते थे. चंदन बस स्टैंड से छितनई की गयी चेन को लेकर वापस गया चला जाता था. गया जाने के बाद चंदन दोनों के खाते में रुपये जमा करता था. हाल में चंदन ने दोनों से 23 ग्राम की चेन खरीदी थी, जिसके एवज में दोनों के खाते में अलग-अलग 21,500 रुपये जमा कराये थे. डीबीएमएस स्कूल के पास किया गिरफ्तार. चेन छिनतई की घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक से जा रहे सौरभ और सूर्या को डीबीएमएस स्कूल मोड़ के पास सीडी डीलक्स से जाते हुए दोनों को पकड़ा.
कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, गोलमुरी, सिदगोड़ा व टेल्को इलाके में छिनतई की घटना का हुआ खुलासा, पांच चेन जब्त
गिरफ्तार अपराधी : सौरभ सिंह उर्फ बंटु, औरंगाबाद टंडवा बिहार वर्तमान में शंकोसाई रोड नंबर चार खड़िया बस्ती प्रमोद का किरायेदार, सूर्या उर्फ परमेंद्र कुमार, कोडरमा, झुमरी तिलैया आजाद मोहल्ला, चंदन कुमार वर्मा, गया, मखलोटगंज, थाना कोतवाली (चेन खरीदने वाला सोनार) बरामद सामान : 9 एमएम की पिस्टल दो पीस (चार गोली के साथ), देसी कट्टा एक पीस (एक जिंदा गोली लोडेड व एक अन्य गोली बरामद), सीडी डीलक्स बाइक एक (जेएच01एके-2905), स्कूटी एक (जेएच05बीके-8450), आइ-20 कार एक (जेएच05बीएफ-8565).
