7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली अक्तूबर से काम शुरू करेगी बेंगलुरू की नयी एजेंसी, बिजली बिलिंग एजेंसी ”बिप्स” टर्मिनेट

जमशेदपुर: राज्य बिजली बोर्ड ने बिलिंग एजेंसी मेसर्स बिप्स को टर्मिनेट कर दिया है. यह एजेंसी पिछले पांच साल जमशेदपुर समेत कोल्हान में बिलिंग, मीटर रीडिंग व बिल बांटने का काम कर रही थी. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बोर्ड ने एजेंसी से काम वापस ले लिया है. बिप्स के स्थान पर बेंगलुरू की […]

जमशेदपुर: राज्य बिजली बोर्ड ने बिलिंग एजेंसी मेसर्स बिप्स को टर्मिनेट कर दिया है. यह एजेंसी पिछले पांच साल जमशेदपुर समेत कोल्हान में बिलिंग, मीटर रीडिंग व बिल बांटने का काम कर रही थी.
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बोर्ड ने एजेंसी से काम वापस ले लिया है. बिप्स के स्थान पर बेंगलुरू की मेसर्स क्यूएस क्रॉप लिमिटेड को बिलिंग का कार्य सौंपा गया है. एजेंसी पहली अक्तूबर 2016 से काम शुरू करेगी.
नयी एजेंसी मीटर रीडिंग के साथ खराब मीटर को बदलने का काम भी करेगी. एजेंसी मीटर रीडिंग कर आॅन द स्पॉट बिल देगी व भुगतान भी स्वीकार करेगी. मीटर रीडिंग के समय एजेंसी का कर्मचारी मीटर का फोटो भी लेगा. इससे मीटर रीडिंग में फर्जीवाड़ा व शिकायतों पर स्वत: अंकुश लग जायेगा.
बेंगलुरू की नयी एजेंसी क्यूएस क्रॉप लिमिटेड को मीटर रीडिंग व बिलिंग का काम सौंपा गया है. पहली अक्तूबर 2016 से नयी एजेंसी काम शुरू करेगी.
धनंजय कुमार, उपमहाप्रबंधक सह विद्युत अधीक्षण अभियंता, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें