अलबत्ता, मिनट्स में अदालत में मुकदमे पर खर्च करने की बात जरूर थी, जिसका उपाध्यक्ष डीके सिंह, उपाध्यक्ष आरके पांडेय, कमेटी मेंबर जीपी जायसवाल सहित अनेक सदस्यों ने जोरदार विरोध किया. इसी हंगामे के बीच यह सर्वसम्मति से तय हुआ कि यूनियन अदालत का आादेश मानेगी. यह तय होने के बाद भी मुकदमे पर खर्च करने की बात वे करते रहे, हम विरोध करते रहे और बहस जारी रही, जिससे चिढ़कर रघुनाथ पांडेय ने मीटिंग खत्म करने की घोषणा कर दी. इसके बाद रघुनाथ पांडेय ने लोगों को बताया कि टाउन इलेक्ट्रिकल में सात लोगों को फोरमैन बनवा दिया. जब डीके सिंह ने इस पर टोका व कहा कि फोरमैन का सात नहीं पांच वेकेंसी निकली थी और पांच ही का प्रोमशन हुआ है, तो श्री पांडेय आपे से बाहर हो गये. उपाध्यक्ष डीके सिंह को उन्होंने तुम कह कर संबोधित किया और कहा कि तुम मत बोलो यार, मैं तुमसे बात नहीं कर रहा हूं. इसके बाद विपक्ष चिल्लाता रहा.
Advertisement
जुस्को यूनियन में चुनाव कराने पर दी गयी हरी झंडी
जमशेदपुर: टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को की अधिकृत जुस्को श्रमिक यूनियन में चुनाव कराने के लिए हरी झंडी दे दी गयी है. यूनियन की कमेटी मीटिंग में इसकी हरी झंडी दी गयी. यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय की अध्यक्षता यह मीटिंग हुई. इस मीटिंग में पहले दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को की अधिकृत जुस्को श्रमिक यूनियन में चुनाव कराने के लिए हरी झंडी दे दी गयी है. यूनियन की कमेटी मीटिंग में इसकी हरी झंडी दी गयी. यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय की अध्यक्षता यह मीटिंग हुई. इस मीटिंग में पहले दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद मंगलवार को हुई कमेटी मीटिंग की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया. इसके बाद चुनाव कराने पर हरी झंडी दे दी गयी. मौके पर कहा गया कि महासचिव एसएल दास के ऊपर किये गये केस का खर्च भी वहन यूनियन ही करेगी, इसकी कार्यवाही को भी पारित कर दिया गया.
करीब 10 से 15 मिनट तक ही मीटिंग हो पायी. महासचिव ने मंगलवार के मिनट्स को जब पढ़ा, तो मीटिंग काफी हंगामेदार हुई. जनवरी 2017 में चुनाव करवाने की बात मिनट्स में कहीं नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement