जुस्को यूनियन में चुनाव कराने पर दी गयी हरी झंडी
जमशेदपुर: टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को की अधिकृत जुस्को श्रमिक यूनियन में चुनाव कराने के लिए हरी झंडी दे दी गयी है. यूनियन की कमेटी मीटिंग में इसकी हरी झंडी दी गयी. यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय की अध्यक्षता यह मीटिंग हुई. इस मीटिंग में पहले दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके […]
अलबत्ता, मिनट्स में अदालत में मुकदमे पर खर्च करने की बात जरूर थी, जिसका उपाध्यक्ष डीके सिंह, उपाध्यक्ष आरके पांडेय, कमेटी मेंबर जीपी जायसवाल सहित अनेक सदस्यों ने जोरदार विरोध किया. इसी हंगामे के बीच यह सर्वसम्मति से तय हुआ कि यूनियन अदालत का आादेश मानेगी. यह तय होने के बाद भी मुकदमे पर खर्च करने की बात वे करते रहे, हम विरोध करते रहे और बहस जारी रही, जिससे चिढ़कर रघुनाथ पांडेय ने मीटिंग खत्म करने की घोषणा कर दी. इसके बाद रघुनाथ पांडेय ने लोगों को बताया कि टाउन इलेक्ट्रिकल में सात लोगों को फोरमैन बनवा दिया. जब डीके सिंह ने इस पर टोका व कहा कि फोरमैन का सात नहीं पांच वेकेंसी निकली थी और पांच ही का प्रोमशन हुआ है, तो श्री पांडेय आपे से बाहर हो गये. उपाध्यक्ष डीके सिंह को उन्होंने तुम कह कर संबोधित किया और कहा कि तुम मत बोलो यार, मैं तुमसे बात नहीं कर रहा हूं. इसके बाद विपक्ष चिल्लाता रहा.