जमशेदपुर : 21 जनवरी से हड़ताल पर गये अनुसचिवीय कर्मचारियों को नोटिस जारी कर उपायुक्त ने काम पर लौटने को कहा है, नहीं तो वेतन कटौती के साथ-साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
नोटिस के साथ ही जन संपर्क विभाग के वाहन से नोटिस को प्रचारित भी किया गया, हालांकि तब तक हड़ताली कर्मचारी जा चुके थे.
नोटिस में कहा गया है कि कर्मचारियों की 21 जनवरी से हड़ताल झारखंड सरकारी सेवक नियमावली के नियम 8(2) के निहित प्रावधानों के प्रतिकूल है. कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा 22 जनवरी को हड़ताली कर्मचारियों की पहचान करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने एवं हड़ताल अवधि को अनाधिकृत अनुपस्थित मानते हुए काम नहीं तो वेतन नहीं के सिद्धांत के आलोक में हड़ताल अवधि के वेतन में कटौती करने का आदेश दिया है.
डीसी ने कर्मचारियों को सूचित किया है कि सूचना प्राप्त होते ही कार्य पर लौट जायें अन्यथा कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनहीनता एवं नियम उल्लंघन के आरोप में वेतन कटौती के साथ-साथ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.