पत्थर से कुचलकर मजदूर की हत्या
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा पुल के समीप गेंदा केरकेट्टा (35 वर्ष) नामक मजदूर की लाश पुलिस ने (बुधवार की सुबह) बरामद की. उसका सिर बुरी तरह से पत्थर से कुचला हुआ था. शव के निकट ही खून लगा नुकीला पत्थर भी बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए […]
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा पुल के समीप गेंदा केरकेट्टा (35 वर्ष) नामक मजदूर की लाश पुलिस ने (बुधवार की सुबह) बरामद की. उसका सिर बुरी तरह से पत्थर से कुचला हुआ था. शव के निकट ही खून लगा नुकीला पत्थर भी बरामद किया गया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की बहन के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है. मृतक ट्रक पर मजदूरी करता था. मंगलवार की शाम पांच बजे घर से निकला था.
वह शराब पीने का आदी था. बीती रात तक ग्रामीणों ने उसे शराब के नशे में घूमते हुए देखा था. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि शराब पीने को लेकर हुए विवाद में उसकी हत्या की गयी होगी.बालू लेने जा रहे ट्रैक्टर चालक ने शव देखा : पुलिस के मुताबिक सुबह पांच बजे तुरियाबेड़ा गांव से होकर नदी की तरफ जा रहे ट्रैक्टर चालक ने पुल के समीप शव देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर एमजीएम थाना प्रभारी रतिभान सिंह, झाविमो नेता नितेश मित्तल समेत कई ग्रामीण पहुंचे.
रात में दो बजे साथी आये थे गेंदा को खोजने : दुलो केरकेट्टा ने बताया कि गेंदा केरकेट्टा ट्रक पर मजदूरी करने प्राय: रात में दो बजे जाता था. मंगलवार की रात दो बजे उसके साथी उसे घर पर खोजने आये थे, लेकिन घर पर नहीं होने की वजह से सभी लौट गये.