कार्यालय में हिंदी का प्रचार-प्रसार करें : गोस्वामी
जमशेदपुर: बर्मामाइंस स्थित सीएसआइआर-एनएमएल के कार्यकारी निदेशक डॉ एनजी गोस्वामी ने कहा कि हमारी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति पूरे भारत वर्ष में प्रसिद्ध है. इसके विस्तार के लिए केंद्र व राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. हमें अपने-अपने कार्यालयों में सही ढंग से हिंदी का प्रचार-प्रसार करना है. वे गुरुवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन […]
जमशेदपुर: बर्मामाइंस स्थित सीएसआइआर-एनएमएल के कार्यकारी निदेशक डॉ एनजी गोस्वामी ने कहा कि हमारी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति पूरे भारत वर्ष में प्रसिद्ध है. इसके विस्तार के लिए केंद्र व राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. हमें अपने-अपने कार्यालयों में सही ढंग से हिंदी का प्रचार-प्रसार करना है.
वे गुरुवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 39वीं बैठक में बोल रहे थे. कार्यक्रम में सरकारी कार्यालयों के 70 आला अधिकारियों ने भाग लिया. इस मौके पर डॉ पुरुषोत्तम कुमार, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मनोज कुमार सिंह, सेंट्रल एक्साइज के अपर आयुक्त जेके लाल, बैंक ऑफ इंडिया के आलोक प्रकाश यादव, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन सहायक आयुक्त मनोज कुमार मिश्र, 106 बटालियन रैफ के अश्विनी झा, यूसिल के कंपनी सचिव बीसी गुप्ता, परमाणु खनिज निदेशालय, जमशेदपुर के डॉ मिथलेश शर्मा व सहायक आयकर आयुक्त आशीष कुमार ने कार्यालय के कार्य अधिक से अधिक हिंदी में ही करने पर जोर दिया.
प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण
बैठक में जमशेदपुर, चाईबासा एवं सरायकेला-खरसावां जिला स्थित भारत सरकार के सभी केंद्रीय कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों एवं सभी बैंकों के शीर्ष अधिकारियों ने एक साथ बैठ कर ‘राजभाषा हिंदी’ के प्रभावी कार्यान्वयन के लिये एक विचार-मंथन किया. बैठक में कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग, प्रकाशन आदि के लिए विभिन्न कार्यालय, संस्थान व प्रतिष्ठानों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ ही पुरस्कृत किया गया.