19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़ी का बदला : झूम उठी लौह नगरी, शहीद की मां ने कहा- मेरे कलेजे को पड़ी ठंड, पाक काे मिले दंड

जमशेदपुर: कश्मीर में सीमा की रक्षा करते हुए कीताडीह निवासी शहीद किशन दुबे के परिवार काे जैसे ही खबर मिली कि भारतीय फाैज ने एलआेसी पार कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानाें काे न केवल नष्ट किया, बल्कि 38 से अधिक आतंकियाें काे भी मार गिराया, पूरा परिवार एकजुट हाेकर भारत माता के नारे लगाने लगा. […]

जमशेदपुर: कश्मीर में सीमा की रक्षा करते हुए कीताडीह निवासी शहीद किशन दुबे के परिवार काे जैसे ही खबर मिली कि भारतीय फाैज ने एलआेसी पार कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानाें काे न केवल नष्ट किया, बल्कि 38 से अधिक आतंकियाें काे भी मार गिराया, पूरा परिवार एकजुट हाेकर भारत माता के नारे लगाने लगा.
सभी ने शहीद किशन दुबे की तसवीर के सामने दीप जलाया, नमन किया आैर कहा उसकी शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी. शहीद किशन दुबे की मां जगमाया देवी ने कहा कि उनके कलेजे में आज पड़ी है थाेड़ी ठंड, पाकिस्तान काे उसकी हर करतूत का मिलना चाहिए कड़ा दंड. किशन के शहीद हाेने के बाद से वह पाकिस्तानी हरकताें काे काफी करीब से देख रही हैं. उड़ी घटना ने उन्हें पूरी तरह से ताेड़कर रख दिया.

उड़ी में शहीद हुए फाैजियाें के परिवार पर क्या बीत रही हाेगी, उनसे अधिक काेई क्या जानता हाेगा. उन्हाेंने उसी वक्त कहा था कि अब वक्त लेकिन हाआ गया है जब पाकिस्तान काे इसका माकूल जवाब देना हाेगा. भारतीय फाैज के पराक्रम काे पूरी दुनिया नमन करती है,थ बंधे हाेने के कारण कार्रवाई में जरूर परेशानी हाेती है. उड़ी घटना ने पानी काे सर से ऊपर कर दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी जिस दिन वॉर रूम से लाैटे थे, उस दिन के बाद वे उस पल का इंतजार कर रही थी कि कब अटैक की खबर आयेगी. भारतीय फाैज ने अपनी जांबाजी का परिचय एलआेसी पार कर दिया है. किशन हमेशा कहता था मां भारतीय फाैज काफी मजबूत है, लेकिन कुछ कारण है, जिसके चलते हम पहले हमला नहीं कर सकते. हमें यदि छूट मिल जाये ताे 24 घंटे काफी है पाकिस्तान का सफाया करने के लिए. शहीद किशन दुबे की छाेटी बहन लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि उनके द्वारा भेजे गये रक्षा सूत्र का आज फाैजी भाइयाें ने एलआेसी पार कर उन्हें उपहार दिया है. पाकिस्तान काे उसी की भाषा में जवाब दिया जाना जरूरी है. घटना की खबर टेलीविजन पर सार्वजनिक हाेने के बाद शहीद किशन दुबे का पूरा परिवार पिता धर्मराज दुबे, माता जगमया देवी, भाई कन्हैया दुबे, रवि शंकर दुबे, जय शंकर दुबे, विकास दुबे, बहन लक्ष्मी कुमारी टीवी के सामने ही बैठे रहे. घटना के बाद परिवार के लाेगाें से मिलने बस्तीवासी पहुंचे आैर उन्हाेंने शहीद किशन दुबे अमर रहे के नारे लगाये. शहीद किशन दुबे के बड़े भाई कन्हैया दुबे ने कहा कि पाकिस्तान का बेहतर उपचार किया गया है. आर्मी का मनाेबल पिछले कई दिनाें से काफी दबा हुआ था, अब एक नया जाेश देखने काे मिल रहा है.

भारतीय सेना काे सिर्फ छूट मिल जाये, पाकिस्तान सिमट जायेगा पन्नाें में : मानिक
जमशेदपुर. कारगिल युद्ध के दाैरान अपने हाथ-पैर गंवानेवाले वीर फाैजी मानिक बारदा ने कहा कि भारतीय फाैज में असीम क्षमता है. विदेशी फाैज भारतीयाें के साथ मिलकर संयुक्त अभ्यास कर खुद काे मजबूत कर रही है. भारतीय फाैज काे यदि एक बार छूट मिल जाये ताे पाकिस्तान काे हमेशा के लिए मिटाकर उसे इतिहास के पन्नाें में समेट कर रख दिया जायेगा. मानिक बारदा ने कहा कि उन्हें जैसे ही खबर मिली की फाैजी भाई एलआेसी पार कर अपना मिशन पूरा कर लाैट आये हैं, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. पाकिस्तान काे उसकी ऐसी नापाक हरकताें के लिए इसी तरह के जवाब के जरूरत है. इसके बाद भी यदि वह नहीं मानता है ताे फिर उसके सफाये के लिए सेना तैयार है. उन्हाेंने कहा कि वे अभी भी युद्ध के लिए तैयार हैं. उन्हें पता है कि पाकिस्तान किस तरह की चाल चल सकता है. उन्हाेंने देश के लिए अपने बेटाें काे तैयार कर रखा है, जिस दिन जरूरत पड़ेगी, वे चल देंगे. कारगिल युद्ध भी पाकिस्तान ने छद्म तरीके से लड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें