उड़ी का बदला : झूम उठी लौह नगरी, शहीद की मां ने कहा- मेरे कलेजे को पड़ी ठंड, पाक काे मिले दंड
जमशेदपुर: कश्मीर में सीमा की रक्षा करते हुए कीताडीह निवासी शहीद किशन दुबे के परिवार काे जैसे ही खबर मिली कि भारतीय फाैज ने एलआेसी पार कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानाें काे न केवल नष्ट किया, बल्कि 38 से अधिक आतंकियाें काे भी मार गिराया, पूरा परिवार एकजुट हाेकर भारत माता के नारे लगाने लगा. […]
उड़ी में शहीद हुए फाैजियाें के परिवार पर क्या बीत रही हाेगी, उनसे अधिक काेई क्या जानता हाेगा. उन्हाेंने उसी वक्त कहा था कि अब वक्त लेकिन हाआ गया है जब पाकिस्तान काे इसका माकूल जवाब देना हाेगा. भारतीय फाैज के पराक्रम काे पूरी दुनिया नमन करती है,थ बंधे हाेने के कारण कार्रवाई में जरूर परेशानी हाेती है. उड़ी घटना ने पानी काे सर से ऊपर कर दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी जिस दिन वॉर रूम से लाैटे थे, उस दिन के बाद वे उस पल का इंतजार कर रही थी कि कब अटैक की खबर आयेगी. भारतीय फाैज ने अपनी जांबाजी का परिचय एलआेसी पार कर दिया है. किशन हमेशा कहता था मां भारतीय फाैज काफी मजबूत है, लेकिन कुछ कारण है, जिसके चलते हम पहले हमला नहीं कर सकते. हमें यदि छूट मिल जाये ताे 24 घंटे काफी है पाकिस्तान का सफाया करने के लिए. शहीद किशन दुबे की छाेटी बहन लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि उनके द्वारा भेजे गये रक्षा सूत्र का आज फाैजी भाइयाें ने एलआेसी पार कर उन्हें उपहार दिया है. पाकिस्तान काे उसी की भाषा में जवाब दिया जाना जरूरी है. घटना की खबर टेलीविजन पर सार्वजनिक हाेने के बाद शहीद किशन दुबे का पूरा परिवार पिता धर्मराज दुबे, माता जगमया देवी, भाई कन्हैया दुबे, रवि शंकर दुबे, जय शंकर दुबे, विकास दुबे, बहन लक्ष्मी कुमारी टीवी के सामने ही बैठे रहे. घटना के बाद परिवार के लाेगाें से मिलने बस्तीवासी पहुंचे आैर उन्हाेंने शहीद किशन दुबे अमर रहे के नारे लगाये. शहीद किशन दुबे के बड़े भाई कन्हैया दुबे ने कहा कि पाकिस्तान का बेहतर उपचार किया गया है. आर्मी का मनाेबल पिछले कई दिनाें से काफी दबा हुआ था, अब एक नया जाेश देखने काे मिल रहा है.