टाटा कमिंस : कमेटी मीटिंग में हंगामा, फॉर्मूला से पहले बोनस दिलाने की उठी मांग
जमशेदपुर:टाटा कमिंस में बोनस को लेकर गुरुवार को आयोजित कमेटी मीटिंग हंगामेदार रही. कमेटी मेंबर तपन मोहांती ने फॉर्मूला से पहले बोनस दिलाने की मांग करते हुए कहा कि पिछले वर्ष के फॉर्मूला के तहत बोनस मिलना है. इसके लिए यूनियन नेतृत्व पहल करे. इस पर हंगामा होने लगा. महामंत्री अरुण सिंह ने बताया कि […]
जमशेदपुर:टाटा कमिंस में बोनस को लेकर गुरुवार को आयोजित कमेटी मीटिंग हंगामेदार रही. कमेटी मेंबर तपन मोहांती ने फॉर्मूला से पहले बोनस दिलाने की मांग करते हुए कहा कि पिछले वर्ष के फॉर्मूला के तहत बोनस मिलना है. इसके लिए यूनियन नेतृत्व पहल करे. इस पर हंगामा होने लगा. महामंत्री अरुण सिंह ने बताया कि प्रबंधन के साथ आठ दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन क्वालिटी को लेकर अब तक अगले वर्ष के बोनस फॉर्मूला पर सहमति नहीं बन सकी है.
बैठक के दौरान महामंत्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि जबतक नया फॉर्मूला नहीं बन जाता है वे प्रबंधन से बोनस राशि पर बात नहीं करेंगे. इस पर संयुक्त महामंत्री सुमित कुमार, उपाध्यक्ष मनोज सिंह रमाकांत करुआ, सहायक सचिव धीरज सिंह, कोषाध्यक्ष सम्राट चक्रवर्ती, कमेटी मेंबर प्रभाकर सिंह, दीपेंदु चक्रवर्ती ने महामंत्री की बात का समर्थन किया. बैठक के दौरान पूर्व महामंत्री सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी में पहले भी फॉर्मूला बनने से पहले बोनस कर्मचारियों को मिला है. इसका कार्यकारी अध्यक्ष एहसान अहमद सिराजी, सहायक सचिव शशि शेखर शुक्ला, कमेटी मेंबर तपन मोहांती, चंद्रभूषण पांडेय, आईआर मूर्ति राजू, रमेश कुमार व राजू प्रसाद ने समर्थन किया. अाज की बैठक के बाद टाटा कमिंस यूनियन में विवाद गहरा गया है.
देर रात चली वार्ता में नहीं निकला समाधान
टाटा कमिंस में गुरुवार को देर रात तक कंपनी प्रबंधन और यूनियन नेतृत्व के बीच बोनस के नये फॉर्मूला पर कोई निर्णय नहीं हो सका. नये बोनस फॉर्मूला में क्वालिटी भी शामिल हो. यूनियन नेतृत्व फॉर्मूला से क्वालिटी को हटाने के लिए पर मांग अड़ा हुआ है. अगर बोनस फॉर्मूला में क्वालिटी शामिल होता है,तो कितना प्रतिशत होगा इस पर निर्णय होना बाकी है.