Advertisement
प्रशासन का चला डंडा, नौै अॉटो-वैन जब्त
जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों में असुरक्षित तरीके से अॉटो अौर वैन के परिचालन के खिलाफ जिला प्रशासन की अोर से अभियान चलाया गया. शुक्रवार को डीटीअो, एमवीआइ अौर ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया अौर सात स्कूली वैन के साथ ही दो अॉटो रिक्शा को जब्त किया. सभी अॉटो व वैन […]
जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों में असुरक्षित तरीके से अॉटो अौर वैन के परिचालन के खिलाफ जिला प्रशासन की अोर से अभियान चलाया गया. शुक्रवार को डीटीअो, एमवीआइ अौर ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया अौर सात स्कूली वैन के साथ ही दो अॉटो रिक्शा को जब्त किया. सभी अॉटो व वैन में बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार के कोई उपाय नहीं किये गये थे. सभी वाहनों को बिष्टुपुर थाने में जब्त कर रखा गया है.
सुबह 6.30 बजे से ही तैनात थे अधिकारी. डीटीअो, एमवीआइ अौर ट्रैफिक डीएसपी सुबह 6.30 बजे से ही तैनात थे. सबसे पहले लोयोला स्कूल के पास यह टीम पहुंची. यहां बच्चे को छोड़ने के लिए वैन अौर अॉटो वाले पहुंचे ही थे कि उन्हें पकड़ लिया गया. मुख्य रूप से ऐसे वाहनों को पकड़ा गया, जो अोवरलोड व असुरक्षित तरीके से चलाये जा रहे थे. इसके बाद यह टीम सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल पहुंची. यहां भी छात्राअों को घर से स्कूल पहुंचाने वाले वैन अौर अॉटो को पकड़ा गया.
छुट्टी में पैरेंट्स बच्चे को लेने पहुंचे. अभियान के दौरान पकड़े गये सभी नौ वाहनों में करीब 120 से ज्यादा बच्चे सवार थे. जिन बच्चों के वाहन को जब्त किया गया, उन सभी बच्चों के अभिभावकों को फोन कर इसकी जानकारी दे दी गयी अौर कहा गया कि वे छुट्टी के वक्त खुद आकर बच्चे को ले जायें.
पूर्व में छुट्टी के वक्त अभियान को चलाया जा रहा था. इससे बच्चे को घर तक पहुंचने में काफी परेशानी होती थी. इसी समस्या को देखते हुए सुबह में अभियान चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement