विवि टीम ने वीमेंस कॉलेज के वोकेशनल कोर्स के संसाधनों की जांच की
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ एके झा अौर फाइनांस अॉफिसर सुधांशु कुमार मिश्र ने रविवार को जमशेदपुर वीमेंस काॅलेज में वोकेशनल कोर्स के लिए उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली.
निरीक्षण के क्रम में विवि की टीम ने बीसीए, बीएससी आइटी के कंप्यूटर लैब के साथ-साथ लाइब्रेरी में सुविधाओं की जानकारी ली. टीम के दोनों सदस्यों ने प्रिंसिपल डॉ शुक्ला मोहंती से वोकेशनल कोर्स की जानकारी ली. यहां छात्राअों की संख्या व उन्हें मिलने वाली आधारभूत संरचना के साथ सुविधाअों को भी दर्ज किया. निरीक्षण में सभी कंप्यूटर चालू अवस्था में पाये गये जिनका छात्राएं बेहतर इस्तेमाल भी कर रही थी. कंप्यूटर रूम वाइ-फाइ से लैस है. यहां उपलब्ध सुविधाओं पर टीम ने संतोष जताया.
इसकेे बाद वोकेशनल कोर्स के लिए कॉलेज में संचालित लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण की रिपोर्ट कुलपति व प्रतिकुलपति को सौंपी जायेगी. निरीक्षण के बाद प्रॉक्टर डा. एके झा ने बताया कि विवि का प्रयास है कि विद्यार्थियों का कोर्स खत्म होने के साथ ही कैंपस प्लेसमेंट हो सके.