छिनतई की योजना बनाते दो गिरफ्तार

जमशेदपुर : मानगो समता नगर में बीती रात पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों रात के समय रास्ते से गुजरने वाले लोगों से पिस्तौल का भय दिखाकर छिनतई को अंजाम देने वाले थे. पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया. गिरफ्तार सेन राव उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 7:48 AM
जमशेदपुर : मानगो समता नगर में बीती रात पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों रात के समय रास्ते से गुजरने वाले लोगों से पिस्तौल का भय दिखाकर छिनतई को अंजाम देने वाले थे. पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया.
गिरफ्तार सेन राव उर्फ अभिषेक राव तथा पवन गोप उर्फ छोटका दोनों मानगो दाईगुट्टू धोबी लाइन रोड नंबर छह के रहने वाले हैं.
तलाशी के क्रम में पुलिस ने उनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया है. मानगो थाने में डीएसपी केएन मिश्रा ने यह जानकारी दी. मानगो थाने में फूलन नाथ के बयान पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएसपी के अनुसार पवन गोप का छोटा भाई भीम गोप हत्या के आरोप में जेल में बंद है. सेन राव ने पुलिस को बताया है कि मानगो दंगा के एक नामजद आरोपी ने उसे हथियार रखने के लिए दिया था.