शिया और सुन्नी समुदाय एक साथ जुटेंगे मजलिस में
जमशेदपुर : मुहर्रम का महीना शुरू हाे रहा है. साकची में हुसैनी मिशन वेलफेयर साेसायटी द्वारा थाने के सामने एल टाउन माेहिनी राेड स्थित क्वार्टर में दस दिनाें तक चलनेवाली मजलिस का आयाेजन किया जा रहा है. इस मजलिस में करबला की एेतिहासिक घटनाआें का जिक्र किया जायेगा आैर साथ में इमाम ए हुसैन रअ. […]
जमशेदपुर : मुहर्रम का महीना शुरू हाे रहा है. साकची में हुसैनी मिशन वेलफेयर साेसायटी द्वारा थाने के सामने एल टाउन माेहिनी राेड स्थित क्वार्टर में दस दिनाें तक चलनेवाली मजलिस का आयाेजन किया जा रहा है. इस मजलिस में करबला की एेतिहासिक घटनाआें का जिक्र किया जायेगा आैर साथ में इमाम ए हुसैन रअ. की शहादत का जिक्र हाेगा.
हुसैनी मिशन वेलफेयर साेसायटी के महासचिव एसएम हैदर ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयाेजित किया जा रहा है कि उसमें सभी समुदाय के लाेग हिस्सा लेंगे, खासकर सुन्नी समुदाय के माैलाना भी तकरीर करेंगे. आयाेजन काे सफल बनाने के लिए सभी की मजबूत हिस्सेदारी की अपील एसएम हैदर ने की है. उन्हाेंने कहा कि इमाम ए हुसैन ने अमन आैर शांति का ही पैगाम दिया है, जिसे हमें हर घर आैर दिल तक पहुंचाना है. दुर्गापूजा आैर मुहर्रम का त्योहार सभी लाेग मिलजुलकर शांतिपूर्ण ढंग से मनायें, इससे पर्व की खुशी आैर बढ़ जायेगी.
हुसैनी मिशन की मजलिस काे संबाेधित करने के लिए बरेली से माैलाना शवाब बास्ती खिदमत लाये हैं. सप्तमी-नवमी काे शाम के वक्त मातमी जुलूस निकाला जायेगा, जबकि दसवीं काे सुबह नाै बजे जुलूस निकलेगा. हर दिन अलग-अलग समुदाय के लाेग मजलिस में करबला के किस्से काे बयां करेंगे. मजलिस की शुरूआत माैलाना अशरफउल्लाह फैजी द्वारा कुरान की तिलावत के साथ हाेगी. समाराेह की अध्यक्षता अध्यक्षता कपाली मदरसा शमशुल उलूम के संस्थापक माैलाना शमशुद्दीन करेंगे. हुसैनी मिशन वेलफेयर साेसायटी के अध्यक्ष एसएच रिजवी बन्ने की देखरेख में सभी कार्य किये जायेंगे.
पहली माेहर्रम (3 अक्तूबर) : हजारीबाग के माैलाना अब्दुल हन्नान आैर जुगसलाई के काजी मुश्ताक. दूसरी माेहर्रम (4 अक्तूबर) : आजाद बस्ती बारी मसजिद के इमाम अब्दुल जब्बार आैर बाेकाराे के दिलबर गाैहर.
तीसरी मुहर्रम (5 अक्तूबर) : आेड़िशा के कटक से माैलाना सलाउद्दीन, बारीनगर मदरसा तनवीरउल इसलाम के माैलाना अशरफउल्लाह फैजी, सरायकेला के मुमताज नैयार. चाैथी मुहर्रम (6 अक्तूबर) : हजारीबाग के माैलाना अब्दुल हन्नान आैर हजारीबाग के कारी मुश्ताक. पांचवीं मुहर्रम (7 अक्तूबर) : बारीनगर मदरसा तनवीर उल इसलाम के प्रिंसिपल माैलाना जियाउल्लाह कादरी आैर बलरामपुर बंगाल के शायर रफीकउल इसलाम. छठी मुहर्रम (8 अक्तूबर) : बंगाल रसूलडीह गांव के माेहतमिम मदरसा गुलशन ए मदीना के माैलाना शफीक अहमद कादरी आैर रसूलडीह के ही शायर ए इसलाम माेहम्मद हसनैन रजा. सातवीं मुहर्रम (9 अक्तूबर) : जमशेदपुर के काजी माैलाना हारुण रशीद नक्शबंदी अाैर शायर ए इसलाम बारीनगर मदरसा तनवीर उल इसलाम के माैलाना शाबान रिजवी. 8, 9, 10 मुहर्रम (10-12 अक्तूबर): बरेली के माैलाना शवाब बास्ती व अन्य.