शराब दुकानों की बंदी पर निर्णय लेंगे डीसी
जमशेदपुर: शराब बंदी के लिए सोमवार को जमशेदपुर प्रखंड में त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गयी. बैठक बीडीओ पारुल सिंह की अगुवाई में बुलायी गयी थी जिसमें पोंडेहासा ग्राम सभा की ओर से माझी बाबा भोक्ता हांसदा एवं तोरोफ परगना दासमात हांसदा, उत्पाद विभाग की ओर से मुक्ति प्रकाश एवं प्रखंड प्रशासन की आेर से स्वयं […]
जमशेदपुर: शराब बंदी के लिए सोमवार को जमशेदपुर प्रखंड में त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गयी. बैठक बीडीओ पारुल सिंह की अगुवाई में बुलायी गयी थी जिसमें पोंडेहासा ग्राम सभा की ओर से माझी बाबा भोक्ता हांसदा एवं तोरोफ परगना दासमात हांसदा, उत्पाद विभाग की ओर से मुक्ति प्रकाश एवं प्रखंड प्रशासन की आेर से स्वयं बीडीओ मौजूद थीं.
पोंडेहासा ग्राम सभा के माझी बाबा भोक्ता हांसदा ने शराब दुकानों को बंद करने को लेकर अपना पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि पेसा कानून के तहत ग्राम सभा ने शराब दुकान को बंद करने का निर्णय लिया है. इसलिए प्रशासन को जनहित में इसे बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले भी उनकी ओर से यह मांग की गयी थी, अब भी मांग वही है.
बैठक में उत्पाद विभाग के मुक्ति प्रकाश ने कहा कि नियमत: शराब की दुकान सुंदरनगर में नहीं खुलनी चाहिए थी लेकिन जब खुल गयी है तो वह डीसी के आदेश पर ही बंद हो सकती है. इसलिए ग्राम सभा उत्पाद विभाग व उपायुक्त को अपनी मांगों से अवगत कराये. माझी बाबा ने सहायक उत्पाद आयुक्त के नाम एक मांग पत्र विभाग के प्रतिनिधि को सौंपा. इस मामले में पोंडेहासा ग्राम सभा का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही सहायक आयुक्त उत्पाद विभाग से मिलेगा. ग्राम सभा की ओर से सुकुमार हांसदा, देवला टुडू, लक्ष्मण हांसदा, मोदी मुर्मू, रामराय हांसदा, गुरबा हांसदा, विनोद हांसदा, सुनाराम सोरेन, करमी हांसदा, मानको मुर्मू व अन्य मौजूद थे.