झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी की टेट फाॅर्म में संशोधन की तिथि, किसी भी क्षेत्रीय भाषा में दे सकेंगे परीक्षा
जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से ली जाने वाली झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षार्थी 19 क्षेत्रीय भाषाअों में किसी एक भाषा में परीक्षा दे सकेंगे. उनके लिए यह जरूरी नहीं है कि जिस जिले के वे निवासी हैं उसी जिले की भाषा की जानकारी उन्हें होनी चाहिए. अपने मनपसंद क्षेत्रीय भाषा को वे परीक्षा […]
जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से ली जाने वाली झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षार्थी 19 क्षेत्रीय भाषाअों में किसी एक भाषा में परीक्षा दे सकेंगे. उनके लिए यह जरूरी नहीं है कि जिस जिले के वे निवासी हैं उसी जिले की भाषा की जानकारी उन्हें होनी चाहिए.
अपने मनपसंद क्षेत्रीय भाषा को वे परीक्षा में चुन सकते हैं. उक्त जानकारी जैक के वाइस चेयरमैन ने जमशेदपुर के टेट परीक्षा के उम्मीदवारों को दी. गौरतलब है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के फाॅर्म भराये जा रहे हैं. फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 5 अक्तूबर है. लेकिन फाॅर्म भरने के दौरान उम्मीदवारों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. परीक्षार्थी अगर क्षेत्रीय भाषा के अॉप्शन में जा रहे थे, तो उन्हें जिलावार अनुमान्य क्षेत्रीय भाषा का कोई अॉप्शन नहीं मिल रहा था, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि आखिर वे किस क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा देंगे.
इसके अलावा शिक्षक पात्रता परीक्षा के विज्ञापन में जिला का कोड अंकित करने को कहा गया था, जबकि अॉनलाइन आवेदन देने में कोड का कोई अॉप्शन ही नहीं आ रहा था. इससे उम्मीदवारों में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी. इस पर भी स्पष्ट कर दिया गया है कि विद्यार्थी को कोड नहीं भरना है. जैक परीक्षार्थी के जिले के आधार पर खुद तय कर लेंगे कि उनका कोड क्या है. इसके अलावा अब तक यह साफ नहीं किया गया था कि अगर उम्मीदवारों से फाॅर्म भरने में किसी प्रकार की कोई गलती हुई अौर वे अपनी गलती को सुधारना चाहते हैं तो अब तक संशोधन की कोई तिथि जारी नहीं की गयी थी.
लेकिन जमशेदपुर के टेट परीक्षार्थियों की गुहार पर जैक ने इसके लिए 12 अक्तूबर से लेकर 22 अक्तूबर तक संशोधन करने की तिथि जारी की है. इस दौरान कोई भी उम्मीदवार अपने फाॅर्म में आवश्यक संशोधन कर सकेगा. इस मुद्दे पर जमशेदपुर के शिक्षक मो. ताहिर हुसैन ने जैक के समक्ष अापत्ति जतायी थी, जिसके बाद उक्त आवश्यक बदलाव किया गया है.