अमेरिका में किसी निवेशक से नहीं मिले सीएम : बलमुचु

जमशेदपुर: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने अमेरिका दौरे में एक भी निवेशक से मुलाकात नहीं की. अगर मिले हैं, तो जनता को बतायें और दौरे का हिसाब दें. डॉ बलमुचु सोमवार को बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 2:56 AM
जमशेदपुर: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने अमेरिका दौरे में एक भी निवेशक से मुलाकात नहीं की. अगर मिले हैं, तो जनता को बतायें और दौरे का हिसाब दें. डॉ बलमुचु सोमवार को बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार के मुख्य सचिव ने कहा है कि माइंस में इस्तेमाल होने वाले मशीन का राज्य में उपयोग कैसे हो, दौरे में यह मुआयना किया गया है. वहीं मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि माइंस में निवेशक कैसे आयें, इस पर काम किया गया है. एक ही दौरे में मुख्यमंत्री अौर मुख्य सचिव के बयानों में विरोधाभास है.
बलमुचु ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम व आस-पास 22 माइंस बंद पड़े हुए हैं. एचसीएल अौर यूसिल का लीज नवीकरण नहीं हो पाया है. सांसद ने कहा कि जेएमडीसी द्वारा संचालित सिकनी में माइंस सरकार चलाती है, उसके बजाय क्या सरकार निजी कंपनियों के माइंस के लिए आधुनिक मशीन ला रही है.
सरकार से असंतुष्ट हैं तो सरयू राय इस्तीफा दें : बन्ना
मौके पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि मंत्री सरयू राय सही मायने में सरकार से असंतुष्ट हैं, तो उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार ने कांतिलाल चैरिटेबुल ट्रस्ट की जमीन किस आधार पर मेडिका प्रबंधन को अस्पताल का व्यवसाय करने के लिए दिया. पूरे मामले में जांच अौर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version