10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएस ग्रेड : तय होगा प्रोमोशन का नया मॉड्यूल

जमशेदपुर : टाटा स्टील में एनएस-1 ग्रेड के मिनिस्ट्रियल स्टाफ के कर्मचारियों के प्रोमोशन का नया मॉड्यूल तय किया जायेगा. इसके लिए बातचीत चल रही है. एमडी ऑनलाइन के दौरान सोमवार को कोक प्लांट के करम अली खान द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने उक्त बातें कहीं. इस […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील में एनएस-1 ग्रेड के मिनिस्ट्रियल स्टाफ के कर्मचारियों के प्रोमोशन का नया मॉड्यूल तय किया जायेगा. इसके लिए बातचीत चल रही है. एमडी ऑनलाइन के दौरान सोमवार को कोक प्लांट के करम अली खान द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने उक्त बातें कहीं. इस दौरान करम अली खान ने शहर की सड़कों से लेकर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई सुझाव दिये. साथ ही एमडी ऑनलाइन के पांच साल पूरे होने पर सबको बधाई भी दी.

पानी की आपूर्ति समय पर होगी, क्वार्टर मेंटेनेंस दुरुस्त होगा : करम अली खान ने कदमा क्षेत्र में पेयजलापूर्ति समय पर नहीं होने की शिकायत की. साथ ही क्वार्टरों के मेंटेनेंस से संबंधित सवाल पूछे. इस पर जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहा कि टाइम बांड में सभी समस्याओं का हल निकाला जायेगा.

कंपनी की रेकरिंग डिपोजिट शुरू नहीं हो सकेगा : श्रीनिवास ने टाटा स्टील कर्मियों का रेकरिंग डिपोजिट (आरडी) बंद कर दिये जाने का मुद्दा उठाया. इस पर मैनेजमेंट ने कहा है कि डाक विभाग से सहयोग नहीं मिल रहा था और ब्याज दर भी कम हो चुकी थी. इसके अलावा लोगों का रुझान भी कम था, इस कारण आरडी शुरू नहीं हो सकता है.
आयकर रिटर्न ऑनलाइन की सुविधा शुरू होगी : शेखर पॉल ने आयकर रिटर्न ऑनलाइन जमा करने का मुद्दा उठाया. वीपी एचआरएम ने कहा कि जल्द व्यवस्था दुरुस्त होगी.
रोड सेफ्टी पर एमडी ने दी नसीहत
चेतन प्रसाद ने प्रश्न किया कि रोड सेफ्टी को लेकर कंपनी में कई तरह की परेशानी पैदा की जा रही है. इस पर एमडी ने कहा कि पहले खुद नियमों का पालन करें, बाकी चीजों की ओर ध्यान न दें. सारी समस्याएं धीरे-धीरे ठीक हो जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें