आदित्यपुर. नगर परिषद में नगर विकास व आवास विभाग की ओर से दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वयं सहायता समूह के संस्थागत विकास हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर तीन महिला समूहों नवचेतन महिला समिति, वीणापाणी महिला समिति व गायत्री महिला समिति को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी.
सेमिनार में सिटी मिशन मैनेजर विनीत कुमार व सरकार द्वारा नियुक्त रिसोर्स संगठन शारदा के प्रतिनिधि पंकज कुमार ने महिलाओं को मिशन का उद्देश्य, बचत कर आजीविका आदि की जानकारी दी. साथ ही उन्हें इसके लिए निर्धारित पंच सूत्र नियमित बैठक साप्ताहिक बचत, आपसी लेनदेन, ऋण की वापसी व सही-सही लेखा-जोखा के बारे में बताया गया. इस अवसर पर पार्षद पुरेंद्र नारायण सिंह, अनुप्रिता रमण, मुन्नी तियू, पिंकी महतो, महेंद्र सरदार, प्रभाषिणी कालुंडिया समेत कई पार्षद उपस्थित थे.
अबतक 14 समूहों को मिली राशि : सिटी मिशन मैनेजर विनीत कुमार ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में अबतक शर्तों व नियमों को पूरा करने वाले 14 महिला समूहों को प्रोत्साहन राशि दी गयी है. जबकि 71 समूहों को प्रोत्साहन राशि देने का लक्ष्य रखा गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में 53 समूहों के गठन का लक्ष्य था और 52 समूहों का गठन हुआ था. साथ ही 39 समूहों को प्रोत्साहन राशि देनी थी और 27 समूहों को प्रोत्साहन राशि दी गयी.