7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी: गदड़ा के बारी आश्रम केंद्र में नहीं था एक भी बच्चा

जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत उतर-पूर्वी गदड़ा के दो आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रखंड प्रमुख रवींद्रनाथ सिंह एवं बीडीओ पारुल सिंह ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में दोनों ही आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका व सहायिका गायब मिली. बालीडुंगरी के आंगनबाड़ी केंद्र में करीब 28 बच्चे मिले. लेकिन उपस्थित पंजी में 40 बच्चाें की हाजिरी बनी […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत उतर-पूर्वी गदड़ा के दो आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रखंड प्रमुख रवींद्रनाथ सिंह एवं बीडीओ पारुल सिंह ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में दोनों ही आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका व सहायिका गायब मिली. बालीडुंगरी के आंगनबाड़ी केंद्र में करीब 28 बच्चे मिले. लेकिन उपस्थित पंजी में 40 बच्चाें की हाजिरी बनी हुई थी. इस केंद्र की सेविका विजया कुमारी है. दूसरे आंगनबाड़ी केंद्र बारी आश्रम-1 में भी सेविका व सहायिका गायब मिली. इस केंद्र में एक भी बच्चा नहीं था. यहां की सेविका भारती कुमारी है. केंद्र का निरीक्षण करने की बात कहने पर सेविका की बेटी बीडीओ व प्रमुख से उलझ गयी.
बेटी का कहना था कि बच्चे आये थे और पोषाहार खाकर चले गये. प्रमुख व बीडीओ इस केंद्र में करीब 11 बजे पहुंचे थे. आंगनबाड़ी केंद्र को नियमत: 12 बजे तक खुला रखना है. आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था पर प्रमुख व बीडीओ ने नाराजगी जतायी व दूरभाष पर सीडीपीओ को वस्तुस्थिति से अवगत कराया. बीडीओ ने दोनों केंद्रों की सेविका व सहायिका पर कार्रवाई करने को कहा है. निरीक्षण के क्रम में विश्वजीत भगत, राजू पात्रो, सुखलाल हेंब्रम, मोहन भगत व अन्य शामिल थे.
कई दिनों से आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण में धांधली व केंद्र को नियमित नहीं खोलने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद दो केंद्रों का निरीक्षण किया गया. लोगाें की शिकायत सही मिली. सेविका व सहायिका पर कार्रवाई के लिए सीडीपीओ को लिखा गया है.
पारुल सिंह, बीडीओ
पोषाहार वितरण में गड़बड़ी का सच सामने है. इसे बीडीओ व पंचायत समिति सदस्यों ने भी देखा है.
रवींद्रनाथ सिंह, प्रखंड प्रमुख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें